scorecardresearch

Credit Score: फेस्टिव सीजन की खरीदारी में बरतें ये 6 सावधानियां, नहीं तो घट सकता है आपका क्रेडिट स्कोर

Credit Card Score: आपको क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह प्रभावित करने वाली कुछ आम गलतियों से बचना चाहिए.

Credit Card Score: आपको क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह प्रभावित करने वाली कुछ आम गलतियों से बचना चाहिए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
what affects your credit score know here during festive season shopping via credit card

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना समझदारी भरा फैसला नहीं है.

Maintain Credit Score During Festive Season Shopping: फेस्टिव सीजन चल रहा है. अधिकतर लोग वर्ष भर इस समय का इंतजार करते हैं ताकि खरीदारी कर सकें. इस खरीदारी के लिए अगर नगदी का इंतजाम नहीं हो पाता है तो क्रेडिट कार्ड का भी सहारा लिया जाता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड के प्रयोग को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसका सीधा प्रभाव हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. ऐसे में आपको क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह प्रभावित करने वाली कुछ आम गलतियों से बचना चाहिए. इसमें से कुछ ऐसी गलतियां ऐसी भी हैं जो अधिकतर लोग जाने-अनजाने करते हैं.

यह भी पढ़ें-क्या होता है क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 30% से अधिक खर्च नहीं

आप जब क्रेडिट कार्ड इशू कराते हैं तो इसके साथ आपको एक लिमिट मिलती है कि आप इस कार्ड के जरिए अधिकतम उतनी ही राशि की शॉपिंग कर सकते हैं. हालांकि पूरी लिमिट के बराबर खर्च करना समझदारी नहीं है. आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का जितना फीसदी खर्च करते हैं, उसे क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) कहते हैं. आपको अपने कार्ड का सीयूआर 30 फीसदी से अधिक नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आमतौर पर बैंक उन लोगों को उधार देने में सावधानी बरतते हैं जिनका सीयूआर 30 फीसदी से अधिक होता है. ज्यादा लिमिट का प्रयोग करने से यह लगेगा कि आप क्रेडिट के भरोसे अधिक हैं और क्रेडिट ब्यूरो भी आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-कौन दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन?

EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान में देरी न करें

क्रेडिट कार्ड आपको शॉपिंग करने का मौका देता है लेकिन क्षमता से अधिक खर्च करना समझदारी नहीं है. इससे आपकी वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है. क्षमता से अधिक खर्च करने पर ईएमआई और क्रेडिट बिल को समय पर चुकाने में समस्या हो सकती है. अगर इनके भुगतान में देरी होती है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और क्रेडिट स्कोर भी कम हो सकता है.

यह भी पढ़ें-होम लोन के लिए तैयार रखे ये डॉक्युमेंट

समय-समय पर चेक करते रहें क्रेडिट रिपोर्ट

फेस्टिव सीजन चल रहा है तो खरीदारी के माहौल में अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना ना भूलें. यह बैंक द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर तैयार होती है. अगर बैंक ने गलती से कोई भी गलत जानकारी भेज दी तो आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आपको नियमित अंतराल पर क्रेडिट स्कोर देखते रहना चाहिए ताकि समय रहते गलती पकड़ में आ सके.

सोच-समझकर बने लोन गारंटर

आमतौर पर आपके सामने ऐसी परिस्थिति आती है जब आपको किसी के लोन के लिए गारंटर बनना पड़ता है. ऐसे में आपको सावधानी से फैसला लेना होगा क्योंकि गारंटर बनने की स्थिति में आप पर भी लोन के भुगतान को लेकर जिम्मेदारी रहेगी. लोन भुगतान में देरी या डिफॉल्ट होने की स्थिति में सिर्फ उधार लेने वाले को ही नहीं, गारंटर होने के कारण आप भी नकारात्मक प्रभाव डालेगा और यह प्रभाव क्रेडिट स्कोर पर दिखेगा

बार-बार पूछताछ न करें

बेस्ट डील पाने के लिए कई लोग बहुत बार पूछताछ करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. जब भी आप इस प्रकार की पूछताछ करते हैं तो इसका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर भी दिखता है.

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड न रखें

अपनी पर्चेजिंग पॉवर बढ़ाने के लिए और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए कई लोग ढेर सारे क्रेडिट कार्ड रखते हैं. हालांकि इसका क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा हर क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल्स चेक करते रहना भी मुश्किल साबित हो सकता है.

(इनपुट: पैसाबाजार)

Credit Card