/financial-express-hindi/media/post_banners/AjvtAgkRQPAxTGjtK28m.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्विटर पर 6 कारण बताएं हैं, जिनके लिए आपको सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहिए.
Why should you invest in Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. यह सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 4 जून तक खुला रहेगा. तीसरी किश्त के लिए 4,889 रुपये प्रति ग्राम मूल्य तय किया गया है. दूसरी किश्त के लिए दाम 4,842 रुपये प्रति ग्राम का तय किया गया था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्विटर पर 6 कारण बताएं हैं, जिनके लिए आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहिए.
ये हैं निवेश के फायदे
इसमें सालाना 2.50 फीसदी के रिटर्न की गारंटी है.
यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें फिजिकल गोल्ड की तरह स्टोरेज का कोई झंझट नहीं है.
इनकी एक्सचेंज में ट्रेडिंग की जा सकती है.
फिजिकल गोल्ड की तरह, इनमें कोई जीएसटी या मेकिंग चार्ज नहीं लगता है.
इन्हें लोन के लिए कोलेटरल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन्हें रिडीम करने पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगता है.
कहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
एसजीबी खरीदने के लिए आवेदन करने वाले निवेशक के पास PAN होना जरूरी है. गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी हो रही है. स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.