scorecardresearch

Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना में कम उम्र में निवेश पर 3 गुना फायदा, देखें चार्ट

Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है.

Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Atal Pension Yojana, APY, Popular Pension Scheme, PFRDA, अटल पेंशन योजना, APY contribution chart, APY pension slab, benefits of APY, start investment in APY in right age, early age investment in atal pension yojana

Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है.

Atal Pension Yojana, APY, Popular Pension Scheme, PFRDA, अटल पेंशन योजना, APY contribution chart, APY pension slab, benefits of APY, start investment in APY in right age, early age investment in atal pension yojana Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है.

Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना (APY) कम वक्त में लोकप्रिय हो गई है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के 5 साल बाद आज इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है. APY, भारत के नागरिकों के लिए गारंटीकृत पेंशन योजना है जिसकी शुरुआत 9 मई, 2015 को की गई थी. खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा 52.55 फीसदी सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल के बीच के हैं. इस योजना में जितनी कम उम्र में जुड़ेंगे, फायदा उतना ही ज्यादा होगा.

5000 रु अधिकतम पेंशन

Advertisment

अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है. इसमें 1000 रुपये से 5000 रुपये हर महीने पेंशन का प्रावधान है. बता दें कि 18 साल से लेकर 40 साल तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा अटल पेंशन योजना (APY) खाते खोले जा रहे हैं, जो नए APY नामांकन में भाग ले रहे हैं.

20 साल निवेश जरूरी

अटल पेंशन योजना (APY) भारत सरकार से गारंटी प्राप्‍त पेंशन योजना है, जो पीएफआरडीए द्वारा संचालित की जा रही है. भारत सरकार इसके तहत मिलने वाले पेंशन से जुड़े लाभों की गारंटी देती है. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो.

जल्दी जुड़ने से फायदा

मान लीजिए कि आप 5000 रुपये पेंशन स्लैब के लिए आवेदन करते हैं.

उम्र 18 साल

हर महीने योगदान: 210 रुपये

सालाना योगदान: 2520 रुपये

42 साल में योगदान: 105840 रुपये

60 साल बाद पेंशन: 5000 रुपये महीना

उम्र 30 साल

हर महीने योगदान: 577 रुपये

सालाना योगदान: 6924 रुपये

42 साल में योगदान: 207720 रुपये

60 साल बाद पेंशन: 5000 रुपये महीना

उम्र 39 साल

हर महीने योगदान: 1318 रुपये

सालाना योगदान: 15816 रुपये

42 साल में योगदान: 332136 रुपये

60 साल बाद पेंशन: 5000 रुपये महीना

साफ है कि 18 साल, 30 साल और 39 साल में जुड़ने पर आपका कुल योगदान 105840 रुपये, 207720 रुपये और 332136 रुपये होगा. जिसके बाद आप 60 की उम्र के बाद 5000 रुपये पेंशन के हकदार होंगे. लेकिन 18 की उम्र वालों की तुलना में 39 साल वाले को 3 गुना और 30 साल वाले को करीब 2 गुना पैसा जमा करना होगा.

APY के फायदे

अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं. APY योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है. अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है.

योजना में अबतक

PFRDA के मुताबिक, 20 अगस्त 2020 को योजना के कुल सब्सक्राइबर आधार में से करीब 73.38 फीसदी सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपये पेंशन प्लान, 16.93 फीसदी ने 5,000 रुपये पेंशन प्लान को चुना है. कुल सब्सक्राइबर्स में से 43.52 फीसदी महिला सब्सक्राइबर्स और 56.45 फीसदी पुरुष सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, 52.55 फीसद सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल की आयु के हैं.