/financial-express-hindi/media/post_banners/o6x4FtoRQYbphjp3SOoL.jpg)
Image: PTI
SBI भूमि खरीद योजना का लाभ. Image: PTIखेती-बाड़ी में छोटे एवं सीमान्त किसानों की मदद करने के लिए SBI (State Bank of India) ने एक स्कीम चलाई हुई है. इस स्कीम का नाम SBI भूमि खरीद योजना (SBI Land Purchase Scheme) है. SBI इस स्कीम का मकसद ऐसे छोटे व सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भूमि जोत को बढ़ाने व बंजर एवं परती भूमि की खरीद के लिए सहायता करना है, जो पहले से बैंक के कर्जदार हैं.
SBI की इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसान को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसदी लोन की राशि के तौर पर बैंक से मिल जाता है, जो कि अधिकतम 5 लाख रुपये है. हालांकि इस 85 फीसदी के लिए भूमि का मूल्य बैंक तय करेगा.
कौन ले सकता है SBI भूमि खरीद योजना का लाभ
- खुद के नाम पर 5 एकड़ से कम असिंचित/2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि वाले लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन कृषि श्रमिक
- उधारकर्ता का लोन चुकाने का कम से कम 2 वर्षों का अच्छा रिकॉर्ड हो.
- अन्य बैंको के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र हैं, बशर्ते कि वे अन्य बैंकों में उनके बकाए को चुकता कर दें.
लोन चुकाने की अवधि
SBI लैंड परचेज स्कीम के तहत दिया गया लोन चुकाने के लिए किसानों को अधिकतम 10 वर्ष मिलते हैं. भूमि पर उत्पादन शुरू होने से लेकर अधि​कतम 9-10 वर्ष तक किसान छमाही किस्तों में लोन का भुगतान कर सकते हैं. अगर भूमि पहले से विकसित है तो उसके लिए उत्पादन से पूर्व अवधि अधिकतम 1 वर्ष होगी. वहीं जो भूमि खरीदे जाने के तुरंत बाद उत्पादन योग्य नहीं है यानी उत्पादन योग्य बनाना बाकी है, उसके लिए उत्पादन पूर्व अवधि 2 साल होगी. उत्पादन पूर्व अवधि के दौरान यानी भूमि पर उत्पादन शुरू होने से पहले के इस निर्धारित समय में किसान को कोई किस्त नहीं चुकानी होगी.
Monsoon: बारिश से सेहत, मकान और गाड़ी को रखें सेफ, सही बीमा कवर करेगा मदद; ये टिप्स आएंगे काम
स्कीम के अन्य फीचर्स
- सिंचाई सुविधा और भूमि विकास का प्रावधान (भूमि लागत के 50% से अधिक नहीं होगा.)
- फार्म इक्विपमेंट्स की खरीद
- रजिस्ट्रेशन चार्जेस व स्टांप ड्यूटी
- खरीदी जाने वाली जमीन लोन चुकता होने तक बैंक के पास गिरवीं होगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us