scorecardresearch

SBI Multi Purpose Gold Loan: सोना देकर किसान ले सकते हैं सस्ता कर्ज, मुश्किल घड़ी में बनेगा सहारा

किसान मुश्किल वक्त में अपने घर में रखे सोने को जरिया बना सकें, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक खास स्कीम की पेशकश करता है.

किसान मुश्किल वक्त में अपने घर में रखे सोने को जरिया बना सकें, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक खास स्कीम की पेशकश करता है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
What is SBI Multi Purpose Gold Loan scheme, benefits of state bank of india Multi Purpose Gold Loan

Image: Reuters

What is SBI Multi Purpose Gold Loan scheme, benefits of state bank of india Multi Purpose Gold Loan स्कीम में लोन प्रक्रिया बेहद आसान और परेशानी रहित है. Image: Reuters

SBI Multi Purpose Gold Loan Scheme: किसान मुश्किल वक्त में अपने घर में रखे सोने को जरिया बना सकें, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक खास स्कीम की पेशकश करता है. यह SBI मल्टी पर्पस गोल्ड लोन स्कीम (बहु उद्देशीय स्वर्ण ऋण योजना) है. इसके तहत कृषि गतिविधियों से संबद्ध कोई भी व्यक्ति बैंक को सोना गिरवीं रख, उस पर कर्ज ले सकता है. SBI मल्टी पर्पस गोल्ड लोन स्कीम के तहत मौजूदा ब्याज दर 7.25% सालाना है.

Advertisment

मल्टी पर्पस गोल्ड लोन स्कीम पूरे भारत में SBI की सभी ग्रामीण और अर्धशहरी शाखाओं में उपलब्ध है. स्कीम में लोन प्रक्रिया बेहद आसान और परेशानी रहित है. स्कीम के तहत कोई छिपे चार्ज नहीं हैं. स्कीम के तहत ​गिरवीं रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर तय होगा कि कितना लोन मिलेगा. मार्जिन बैंक द्वारा समय-समय पर कर्ज के लिए निर्धारित मूल्य (LTV) के अनुसार रहता है. कृषि गतिविधियों से संबंध न रखने वाला व्यक्ति इस लोन स्कीम का फायदा नहीं ले सकता.

रिपेमेंट अवधि

SBI मल्टी पर्पस गोल्ड लोन स्कीम के तहत लोन को चुकाने के लिए सुविधाजनक रिपेमेंट (पुनर्भुगतान) शिड्यूल है. इस लोन के दो वेरिएंट मांग ऋण (डिमांड लोन) और केसीसी गोल्ड लोन हैं. दोनों ही वेरिएंट के तहत कर्ज चुकाने की अवधि लोन डिस्बर्समेंट की तारीख से लेकर 12 माह तक रहती है.

SBI में और सस्ता हुआ गोल्ड लोन, जान लें 50 लाख तक के लोन की नई ब्याज दर

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदन पत्र
  • 2 नए पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान का प्रमाणः मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • पते का प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • कृषि भूमि/कृषि का प्रमाण
Sbi State Bank Of India