/financial-express-hindi/media/post_banners/43z1MxwuM2OX0K28OulE.jpg)
अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है.
Cheapest Home Loan: अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ लोग जिंदगी भर पैसे जोड़ते हैं, वहीं कई लोग कर्ज लेकर अपने इस सपने को पूरा करते हैं. घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना आसान है. कई ऐसे बैंक हैं जो 7 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं. हालांकि बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरे बढ़ या घट सकती हैं. अभी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र दो ऐसे बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं. ये दोनों बैंक 6.40% की दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं.
होम लोन की ब्याज दरें 15 साल के निचले स्तर पर हैं, इसलिए लगभग सभी बैंक होम लोन पर कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. सबसे सस्ता होम लोन पाने के लिए, लेंडर्स द्वारा ऑफर की जा रही दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. इसके लिए होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको यह अनुमान लगाने में मदद मिलेगी कि आपको अपने लोन के लिए हर महीने कितना भुगतान करना होगा. अगर आप नए साल में होम लोन लेकर घर बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए बैंकों की एक लिस्ट साझा की है. इस लिस्ट में उन बैंकों को शामिल किया गया है, जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं.
Cheapest Gold Loan: इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन, जानिए कितनी है ब्याज दर
ऐसे कम कर सकते हैं ब्याज
अपने होम लोन के ब्याज़ को कम करने से EMI का बोझ कम करने में मदद मिलेगी. ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपना ब्याज कम कर सकते हैं
प्री-पेमेंट करें
मंथली खर्चे के अलावा अगर आपको कहीं से बड़ा फंड मिल जाए तो आप प्रीपेमेंट कर अपनी लोन की EMI घटा सकते हैं. जब भी आप प्रीपेमेंट करते हैं, तो वह रकम सीधे प्रिंसिपल अमाउंट से कम होती है. इस तरह आपकी मंथली किस्त भी कम हो जाती है. लोन के शुरुआती दौर में प्रीपेमेंट से जहां ईएमआई कम होती है, वहीं ब्याज भी बचता है.
टेन्योर कम करें
लंबी अवधि के लोन में भले ही ईएमआई कम होता है, लेकिन लोन की कुल लागत काफी बढ़ जाती है, क्योंकि आप लंबी अवधि तक ब्याज का भुगतान करते हैं. इसलिए, छोटी अवधि का विकल्प चुनना चाहिए.
बैलेंस ट्रांसफर का चुन सकते हैं विकल्प
बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प तभी चुनें जब आपको लगे कि आपका वर्तमान लेंडर अन्य उधारदाताओं की तुलना में अधिक ब्याज दर वसूल रहा है. अधिकांश बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से आप अपने लोन अकाउंट को उस बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, जहां ब्याज दर कम है.
यहां हमने बैंकों की एक लिस्ट साझा की है, जो होम लोन के लिए सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं.