scorecardresearch

होम लोन: 7% से कम पर यहां मिल रहा है कर्ज; SBI, HDFC समेत 8 बैंकों की ब्याज दरें

रेपो रेट में RBI द्वारा लगातार की गई कटौती के बाद बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया. लिहाजा कई बैंकों ने कर्ज दरों को कम कर दिया.

रेपो रेट में RBI द्वारा लगातार की गई कटौती के बाद बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया. लिहाजा कई बैंकों ने कर्ज दरों को कम कर दिया.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Which bank is offering home loans below 7 percent interest rate, lowest home loan interest rates, sbi, hdfc, union bank of india, bank of baroda, bank of india, canara bank

Which bank is offering home loans below 7 percent interest rate, lowest home loan interest rates, sbi, hdfc, union bank of india, bank of baroda, bank of india, canara bank

Lowest Home Loan Interest Rates: रेपो रेट में RBI द्वारा लगातार की गई कटौती के बाद बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया. लिहाजा कई बैंकों ने कर्ज दरों को कम कर दिया. इसका असर होम लोन रेट्स पर भी हुआ है यानी होम लोन भी सस्ता हो गया है. कुछ बैंकों में होम लोन की रेट 7 फीसदी से भी नीचे आ गई है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी 7 फीसदी से कम दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं कि SBI समेत और कौन से बैंक हैं, जहां से 7 फीसदी से कम सालाना ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है...

Advertisment
बैंक
होम लोन इंट्रेस्ट रेट्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया6.7-7.15%
बैंक ऑफ इंडिया6.85-7.75%
बैंक ऑफ बड़ौदा6.85-8.35%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6.85-9.05%
केनरा बैंक6.9-8.90%
पंजाब एंड सिंध बैंक6.9-7.25%
SBI6.95-7.90%
HDFC बैंक6.95-7.85%

नोट: ये सभी रेट, फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट हैं.

Baroda Insta Click Savings Account: बैंक ऑफ बड़ौदा में घर बैठे 5 मिनट में खुलेगा बचत खाता, फॉलो करने होंगे 4 स्टेप्स

4% पर आ गया है रेपो रेट

RBI द्वारा जून 2020 में रेपो रेट और रिवर्स रेपा रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की गई. इसके बाद रेपो रेट 4 फीसदी के निचले स्तर पर आ चुका है. वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी के स्तर पर आ चुका है. इसके पहले मार्च में भी रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई थी. RBI की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक अगस्त माह में होने वाली है.

Union Bank Of India Sbi Hdfc Bank Home Loan Bank Of Baroda Bank Of India Canara Bank