/financial-express-hindi/media/post_banners/bwgWZB85YRJYTnZTMjMh.jpg)
Lowest Home Loan Interest Rates: रेपो रेट में RBI द्वारा लगातार की गई कटौती के बाद बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया. लिहाजा कई बैंकों ने कर्ज दरों को कम कर दिया. इसका असर होम लोन रेट्स पर भी हुआ है यानी होम लोन भी सस्ता हो गया है. कुछ बैंकों में होम लोन की रेट 7 फीसदी से भी नीचे आ गई है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी 7 फीसदी से कम दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं कि SBI समेत और कौन से बैंक हैं, जहां से 7 फीसदी से कम सालाना ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है...
बैंक | होम लोन इंट्रेस्ट रेट्स |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 6.7-7.15% |
बैंक ऑफ इंडिया | 6.85-7.75% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 6.85-8.35% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 6.85-9.05% |
केनरा बैंक | 6.9-8.90% |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 6.9-7.25% |
SBI | 6.95-7.90% |
HDFC बैंक | 6.95-7.85% |
नोट: ये सभी रेट, फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट हैं.
4% पर आ गया है रेपो रेट
RBI द्वारा जून 2020 में रेपो रेट और रिवर्स रेपा रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की गई. इसके बाद रेपो रेट 4 फीसदी के निचले स्तर पर आ चुका है. वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी के स्तर पर आ चुका है. इसके पहले मार्च में भी रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई थी. RBI की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक अगस्त माह में होने वाली है.