/financial-express-hindi/media/post_banners/Luj098BnymSBzOzFezDR.webp)
क्रेडिट स्कोर से जुड़ी कई ऐसी बातें होती हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. इन्हीं में से एक है- क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR).
Credit Utilization Ratio: आमतौर पर यह सभी जानते हैं कि क्रेडिट स्कोर खराब होने से लोन मिलने में दिक्कत आती है. वहीं, बेहतर क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है. हालांकि, क्रेडिट स्कोर से जुड़ी कई ऐसी बातें होती हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. इन्हीं में से एक है- क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR). क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट है, उसका एक महीने में आप कितना इस्तेमाल करते हैं. CUR का क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है. आपका CUR इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल करते हैं.
Amazon और Flipkart सेल में खरीदना चाहते हैं TV? मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, चेक ऑफर्स
उदाहरण से समझें
उदाहरण के लिए, अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है, जिसमें से आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 10% होगा. यानी 50,000 रुपये / 5 लाख रुपये. क्रेडिट लिमिट खत्म होने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) बढ़ जाता है. अगर आपके कार्ड पर CUR अक्सर 30% के स्तर को पार कर जाता है, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर हाई CUR के चलते कम हो गया है, तो आप CUR को 30% से कम रखते हुए नियमित रूप से अपने कार्ड का उपयोग करके इसे फिर से हासिल कर सकते हैं.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन को ऐसे कर सकते हैं कम
हायर क्रेडिट लिमिट आपके यूटिलाइजेशन रेश्यो को कम करने में मदद कर सकती है. उदाहरण के लिए, आपके पास तीन क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये है, जिसकी कुल सीमा 3 लाख रुपये है. अगर आप इनमें से किसी एक कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 10% है, यानी उपयोग किए गए क्रेडिट (30,000 रुपये) को कुल उपलब्ध क्रेडिट (3 लाख रुपये) से डिवाइड किया जाता है. अगर आप तीन क्रेडिट कार्डों में से एक को बंद करते हैं, तो आपकी लिमिट 3 लाख रुपये से घटकर 2 लाख रुपये हो जाएगी. अब, अगर आप शेष दो क्रेडिट कार्डों में से एक का उपयोग करके 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 15% होगा, यानी 30,000 रुपये / 2 लाख रुपये.
CUR आपके क्रेडिट स्कोर को कैसे करता है प्रभावित
आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो सीधे आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है. 30% तक का CUR आदर्श माना जाता है. दूसरी ओर, नियमित रूप से 30% से अधिक CUR होने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. हालांकि, कभी-कभाई हाई CUR से आपके क्रेडिट स्कोर के प्रभावित होने की संभावना कम है. अगर आप टाइम पर बिल पेमेंट कर देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाता है.
ये भी हैं उपाय
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने CUR को कंट्रोल में रख सकते हैं. कम CUR बनाए रखने के लिए अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाएं. अगर आपने नियमित रूप से समय पर बिल भुगतान किया है या आय में वृद्धि की सूचना दी है, तो आपका क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको एक हायर लिमिट प्रदान कर सकता है. एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना आपकी लिमिट को बढ़ाने और अपने CUR को कम रखने का एक और तरीका है. हालांकि, सुनिश्चित करें कि आप भुगतान में चूक से बचने के लिए सभी कार्डों के ड्यू डेट्स को ट्रैक करते रहें.
(Article: Adhil Shetty)