scorecardresearch

इंटरनेशनल फंड में निवेश करना कितना सही? जानिए क्या है इसका नफा-नुकसान

अमेरिकी इंडेक्स को ट्रैक करने वाले इंटरनेशनल फंड्स पर डॉलर के मुकाबले रुपये में होने वाली गिरावट का असर नहीं होता.

अमेरिकी इंडेक्स को ट्रैक करने वाले इंटरनेशनल फंड्स पर डॉलर के मुकाबले रुपये में होने वाली गिरावट का असर नहीं होता.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Exposure, world’s markets, international funds, benefit, Investments, international funds, tracking, US indices

इंटरनेशनल फंड में निवेश से आपको न सिर्फ वैश्विक बाजार में एक्सपोजर का मौका मिलेगा, बल्कि दुसरे देशों की प्रगति से भी आप लाभ कमा सकते हैं.

Why you should invest in international funds: अगर आप एक निवेशक के तौर पर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहते हैं तो इंटरनेशनल फंड आप के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे आपको न सिर्फ इंटनेशनल मार्किट में एक्सपोजर का मौका मिलेगा, बल्कि इससे आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. इंटरनेशनल फंड ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिनके जरिए एक देश में रहने वाले निवेशक दूसरे देशों की कंपनियों में पैसे लगा सकते हैं. यानी भारत में रहने वाला एक निवेशक इंटरनेशनल फंड के जरिए अमेरिका या ब्रिटेन की किसी कंपनी के शेयर्स में निवेश कर सकता है. डॉलर के मुकाबले में रुपये में होने वाली गिरावट का इंटरनेशनल फंड पर असर नहीं होता है.

इंटरनेशनल फंड में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी

पिछले कुछ सालों में कम निवेश जोखिम और अच्छे रिटर्न की वजह से इंटरनेशनल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है. टॉन्ग टर्म अवधि में निवेश करना हमेशा अच्छा विकल्प माना जाता है. क्योंकि लंबी अवधि के लिए किये गए निवेश में शॉर्ट टर्म निवेश के मुकाबल कम जोखिम होता है.

Advertisment

बाजार के उतार चढ़ाव में गारंटीड इनकम स्‍कीम का बढ़ा क्रेज, बेहतर रिटर्न के साथ फाइनेंशियल सेफ्टी

बैंक बाजार.कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी के मुताबिक, "निवेशकों को निवेश से पहले थोड़ा बड़ा सोचना चाहिए. बेहतर रिटर्न के लिए डोमेस्टिक मार्केट के अलावा इंटरनेशनल फंड्स में निवेश के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है. हालांकि अधिकतर भारतीय निवेश के लिए डोमेस्टिक मार्केट में इंवेस्टमेंट करना ही ज्यादा पसंद करते हैं." 

इस फेस्टिव सीजन 28% बढ़ेगी ऑनलाइन बिक्री! 1180 करोड़ डॉलर सेल्स का अनुमान, डबल हो सकते हैं कस्टमर

इंटरनेशनल फंड में निवेश से पहले निवेशकों को ये समझना होगा कि सभी देशों के बाजार एक जैसा प्रदर्शन नहीं करते. हर देश के बाजार पर उसकी आर्थिक स्थिति, सरकारी नीतियों, राजनीतिक घटनाक्रम का अलग-अलग ढंग से असर पड़ सकता है. ऐसे में कई बार कुछ देशों के बाजार अन्य देशों के मुकाबले में निवेशकों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. इंटरनेशनल फंड के जरिए निवेशक दूसरे देश की कंपनियों के शेयर्स खरीद कर लाभ कमा सकते हैं. लेकिन इंटरनेशनल फंड्स में निवेश से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना भी जरूरी है.
(Article : Sanjeev Sinha)
(डिस्क्लेमर : यहां बताई गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. म्यूचुअल फंड कोई भी हो, उनमें निवेश बाजार जोखिम के अधीन होता है. निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर कर लें.)

Investments Investment Portfolio Investment Tips Investment Goals Mutual Fund