/financial-express-hindi/media/post_banners/jiC6pNmdpEN8iqiSaqJA.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xfcLVsj1YyT5XQAngCIn.jpg)
PMJDY: महिला जनधन खातधारक शुक्रवार से 500 रुपये की तीसरी और आखिरी किस्त निकाल सकेंगी. यह किस्त जून माह के लिए है. बता दें कि मार्च में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा करते हुए महिला जनधन खाताधारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए 500 रुपये की तीन किस्तें सहयोग राशि के तौर पर दिए जाने का एलान किया था. इसके पीछे मकसद गरीब महिलाओं को कोविड19 संकट में मदद प्रदान करना है.
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों के बैंक खातों में जून के लिए 500 रुपये की किस्त भेज दी गई है. लाभार्थी महिलाएं शिड्यूल के ​मुताबिक, बैंक व CSPs जाकर अपना पैसा निकाल सकती हैं. इस पैसे को एटीएम से भी निकाला जा सकता है.
किस खाता संख्या से किस दिन निकलेगा पैसा
पैसे निकालने के लिए महिला जनधन खाताधारकों के लिए 5 दिन का शिड्यूल तय किया गया है ताकि बैंकों में भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. शिड्यूल के मुताबिक, जिन महिला जनधन खाताधारकों की खाता संख्या के आखिर में 0 या 1 हैं, वे 5 जून को अपने खातों से पैसे निकाल सकती हैं. जिनकी खाता संख्या 2 या 3 पर खत्म हो रही है, वे 6 जून को बैंक जा सकती हैं.
इसी तरह जिन महिलाओं की जनधन खाता संख्या 4 या 5 पर खत्म हो रही है, वे 8 जून को पैसे ले सकती हैं और जिनकी खाता संख्या के आखिर में 6 या 7 हैं, वे 9 जून को पैसे निकालने बैंक जा सकती हैं. 8 या 9 अंक पर खत्म हो रही खाता संख्या वाले जनधन खातों से पैसा 10 जून को निकाला जा सकेगा.
किलोमीटर के हिसाब से भरें मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम, Tata AIG लाई नई पॉलिसी
10 जून के बाद कभी भी निकाला जा सकता है पैसा
इमरजेन्सी की स्थिति में पैसा तुरंत निकाला जा सकता है. सामान्य परिस्थिति में बैंकों के तय शिड्यूल का पालन करना होगा. इसके अलावा 10 जून के बाद लाभार्थी महिलाएं अपनी सुविधानुसार कभी भी पैसा निकाल सकती हैं. याद रहे कि अन्य बैंक एटीएम से पैसा निकालने पर अभी कोई चार्ज नहीं है.