scorecardresearch

Women’s Day 2022: महिला निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में निवेश के ये हैं 5 गोल्डन रूल, सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी से बन सकते हैं अमीर

Women’s Day 2022: शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए बहुत तेज बुद्धि की ही जरूरत नहीं है, बल्कि एक अनुशासित और व्यावहारिक तरीके से भी निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

Women’s Day 2022: शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए बहुत तेज बुद्धि की ही जरूरत नहीं है, बल्कि एक अनुशासित और व्यावहारिक तरीके से भी निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Women’s Day 2022:

आम तौर पर महिलाओं को एक बेहतर निवेशक माना जाता है.

Women’s Day 2022: कहा जाता है कि शेयर बाजारों में निवेश करने वालों में से 5 फीसदी से भी कम निवेशक ही लगातार मुनाफा कमा पाते हैं. शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए बहुत तेज बुद्धि की ही जरूरत नहीं है, बल्कि एक अनुशासित और व्यावहारिक तरीके से भी निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न जनरेट किया जा सकता है. यही वजह है आम तौर पर महिलाओं को एक बेहतर निवेशक माना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में बचत करने में अच्छी होती हैं और प्राइस व वैल्यू के बीच बेहतर अंतर कर सकती हैं. हालांकि, शेयर बाजार में निवेश करने के कुछ गोल्डन रूल हैं, जो महिलाओं को पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि य रूल कौन से हैं.

Investment Tips: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में पोर्टफोलियो पर हमले से न घबराएं, एक्सपर्ट ने निवेशकों को दिए ये खास टिप्स

एंट्री रूल्स

Advertisment

जिस तरह हम कोई सामान खरीदते हैं तो उसकी कीमत और क्वालिटी को परखते हैं, उसी तरह स्टॉक चुनते समय भी यही तर्क काम करता है. यह नियम महिलाओं को सही स्टॉक चुनने में मदद कर सकता है.  

क्वालिटी स्टॉक्स खरीदें

क्वालिटी वाले स्टॉक खरीदने का मतलब उन कंपनियों के स्टॉक खरीदना है, जिनके पास एक स्ट्रांग मैनेजमेंट है और जिन्होंने अलग-अलग बिजनेस सायकल का सामना किया है.

ऐसी कंपनियों में निवेश करें, जिन्हें आप अपने बच्चों को समझा सकें:

ऐसा माना जाता है कि ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिन्हें हम आसानी से समझ सकें और किसी और को भी समझा सकें. ऐसी कंपनियों में निवेश का मतलब यह है कि जब बिजनेस में कुछ गड़बढ़ हो जाता है, तो ऐसे में यह समझना आसान होता है कि यह ठीक होगा या नहीं, और होगा भी तो कब तक होगा. इस आधार पर यह फैसला लेना भी आसान हो जाता है कि कंपनी के शेयरों में गिरावट पर और शेयर खरीदने चाहिए या नहीं.

Women’s Day 2022: पत्नी के नाम पर करने जा रहे हैं निवेश? जानें इससे होने वाली आय पर कैसे लगता है टैक्स और क्या हैं इससे जुड़े नियम

डायवर्सिफिकेशन है जरूरी

निवेश करते समय डायवर्सिफिकेशन का ध्यान रखना जरूरी है. अलग-अलग सेक्टर में एक से ज्यादा स्टॉक में निवेश किया जाना चाहिए. डायवर्सिफिकेशन से किसी एक सेक्टर में गिरावट पर भी ज्यादा नुकसान से बचा जा सकता है.

मॉनिटर

अपने निवेश की लगातार निगरानी जरूरी है. किसी भी स्टॉक में कमजोरी के संकेत होने पर फौरन जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए. साथ ही कंपनियों की स्थिति को भी लगातार मॉनिटर करना चाहिए.

(By Vikas Singhania, CEO, TradeSmart)

(शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. कृपया कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.)

Investment Portfolio Investment Goals Investment Womens Day Stock Market Investment