scorecardresearch

YES BANK और Chalo का ट्रैवल कार्ड, पलक झपकते ही बस टिकट का हो जाएगा पेमेंट

Chalo एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस कंपनी है. इसका मकसद हर किसी के लिए ट्रैवलिंग को बेहतर बनाना है.

Chalo एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस कंपनी है. इसका मकसद हर किसी के लिए ट्रैवलिंग को बेहतर बनाना है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
YES BANK in partnership with Chalo launched a co-branded contactless, YES BANK powered Chalo travel card in Mangalore and Udupi, to make ‘tap to pay’ payments across buses

YES BANK in partnership with Chalo launched a co-branded contactless, YES BANK powered Chalo travel card in Mangalore and Udupi, to make ‘tap to pay’ payments across buses

यस बैंक (YES BANK) और Chalo ने मिलकर एक कोब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस Chalo ट्रैवल कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड को मंगलौर और उडूपी में उतारा गया है. इस कार्ड में पैसे एड कर बस में सफर करने के दौरान यात्री 'टैप टू पे' के जरिए भुगतान कर सकेंगे. Chalo एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस कंपनी है. इसका मकसद हर किसी के लिए ट्रैवलिंग को बेहतर बनाना है.

Advertisment

कार्ड के जरिए सिटी बस में टिकट खरीदने और डिजिटल पेमेंट करने के लिए यात्रियों को Chalo कार्ड को कंडक्टर की टिकटिंग मशीन पर टैप करना यानी रखना होगा. Chalo मंगलौर और उडूपी में अपने खर्च पर यात्रियों को पहले 10000 कार्ड फुल रिचार्ज के साथ फ्री देगी. Chalo कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल कार्ड की मदद से यात्री कैश और टिकट छूने से बच सकेंगे. अनुमान है कि इससे सिटी बस में रोज सफर करने वाले लगभग 4.5 लाख यात्रियों को फायदा होगा.

YES BANK पावर्ड Chalo Card के प्रमुख फीचर्स

  • फास्ट एंड सिक्योर पेमेंट ऑथेंटिकेशन
  • रोज लाखों माइक्रो पेमेंट हो सकने की क्षमता
  • ऑफलाइन मोड में काम करता है, सेल्युलर डेटा नेटवर्क की जरूरत नहीं
  • अवरोध रहित 'टैप टू पे' अनुभव के लिए अत्याधुनिक सिक्योरिटी के साथ NFC टेक्नोलॉजी
  • किसी भी बस कंडक्टर या निर्दिष्ट Chalo कार्ड काउंटर्स से खरीदा और रिचार्ज किया जा सकता है.
  • खरीदने के दौरान मोबाइल नंबर वेरिफाइड
  • OTP और नाम का सेल्फ डिक्लेरेशन, फुल KYC के लिए 24 माह का वक्त
  • 10 रुपये जैसे छोटे रिचार्ज से लेकर 10000 रुपये तक का मैक्सिमम बैलेंस रखने की सुविधा (रिचार्ज 10 के गुणक में)

7 दिन की छोटी अवधि के लिए करनी है FD, 5 बड़े बैंकों का चेक करें ब्याज

10,000 बसों की लाइव ट्रैकिंग करती है Chalo

Chalo 23 शहरों में 10,000 बसों की लाइव ट्रैकिंग करती है और Chalo App से बसों का रियल टाइम अपडेट देती है. Chalo 12 शहरों में 2000 से ज्यादा बसों को मैनेज भी करती है और शहरी प्रशासन, राज्य सरकारों व बस ऑपरेटर्स के साथ मिलकर बस परिचालन को बेहतर बनाने के लिए काम करती है.

Yes Bank