scorecardresearch

YES BANK का नया प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम: ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड सुविधाएं, साथ में कई बेनेफिट्स

यस बैंक (YES BANK) अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम लेकर आया है.

यस बैंक (YES BANK) अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम लेकर आया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
yes bank launches new premium banking program with customized services to customers know benefits

यस बैंक (YES BANK) अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम लेकर आया है.

यस बैंक (YES BANK) अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम लेकर आया है, जिसके तहत अब अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक सोल्यूशंस ऑफर किए जाएंगे. बैंक ने बताया कि इसमें छोटे कारोबारी, सैलरी पाने वाले पेशेवर और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. बैंक के मुताबिक, इसे कस्टमाइज्ड बैंकिंग सोल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है जो अलग-अलग कंज्यूमर ग्रुप की लाइफस्टाइल और उम्मीदों के मुताबिक हो. इस प्रोग्राम को कई प्रोडक्ट्स, सर्विसेज से मिलाकर बनाया गया है जिससे लोगों की सभी वित्तीय और लाइफस्टाइल की जरूरतें पूरी हो सकें.

सैलरी पाने वाले व्यक्ति को मिलने वाले बेनेफिट्स

  • इस बैंकिंग प्रोग्राम के तहत सैलरी पाने वाले व्यक्ति को इमर्ज डेबिट कार्ड 50 हजार रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स के साथ मिलेगा.
  • इसके साथ टाइम्स प्राइम की सालाना मेंबरशिप 60 हजार रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स के साथ मिलेगी.
  • लोकर, ट्रेडिंग अकाउंट और लोन की जरूरतों पर प्रिफरेंशियल प्राइसिंग होगी.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए दोगुना लॉयल्टी रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे.
  • इंडिविजुअल और फैमिली अकाउंट्स के लिए रिलेशनशिप मैनेजर का फायदा.

कारोबारियों को बेनेफिट्स

Advertisment
  • कारोबार की जरूरतों के मुताबिक बनाए गए करंट अकाउंट.
  • करंट अकाउंट से सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में ऑटोमेटेड स्वीप की सुविधा.
  • MSME ग्राहकों के विक्रेताओं और कर्मचारियों के लिए YES MSME ग्रुप पेमेंट्स के साथ आसान भुगतान का समाधान मिलेगा.
  • ऑनलाइन फंड को इकट्ठा करने के लिए ई-कलेक्ट का सेटअप किया जाएगा.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए दो गुना लॉयल्टी रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे.
  • कारोबारियों ,इंडिविजुअल और फैमिली अकाउंट्स के लिए रिलेशनशिप मैनेजर का फायदा.

SBI का नया डेबिट कार्ड: पूरी दुनिया में कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, खरीदारी पर डिस्काउंट का भी ऑफर

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले बेनेफिट्स

  • ज्यादा ब्याज दर और ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी.
  • vHealth by Aetna से सालाना मेंबरशिप जिसके तहत 15 हजार रुपये से ज्यादा के हेल्थकेयर बेनेफिट्स मिलेंगे.
  • चुनिंदा वेरिएंट्स पर पहले साल मुफ्त लॉकर का फायदा है.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए दोगुना लॉयल्टी रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे.
  • इंडिविजुअल और फैमिली अकाउंट्स के लिए रिलेशनशिप मैनेजर का फायदा.
Yes Bank