/financial-express-hindi/media/post_banners/gZgGJPB6xNaiPzFhoVR2.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fjmsJZxbdd7rhKquemOa.jpg)
यस बैंक ने 'सिक्योरिटीज पर डिजिटल लोन' नामक नई सुविधा को लॉन्च किया है. इसकी मदद से ग्राहक घर बैठे अपने म्यूचुअल फंड्स यस बैंक को डिजिटली गिरवीं रख उन पर तुरंत व अवरोध रहित लोन ले सकेंगे. किसी अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं होगी. इस डिजिटल सॉल्युशन को बैंक के 'लोन इन सेकेंड्स' प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया गया है. ग्राहक अपनी सिक्योरिटीज के बदले में इंस्टैंट क्रेडिट लिमिट सेट कर सकेंगे.
यस बैंक की इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक डेट व इक्विटी दोनों तरह के म्यूचुअल फंड्स पर लोन ले सकता है. डेट म्यूचुअल फंड्स पर 1 करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. ग्राहक लिक्विडेशन के बिना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को बरकरार रख सकता है. लोन के तहत ब्याज उपयोग के दिनों के लिए केवल उतने ही अमाउंट पर लगेगा, जितने का उपयोग किया गया है.
KFin Technologies के साथ साझेदारी
'सिक्योरिटीज पर डिजिटल लोन' सुविधा के तहत ग्राहक की लोन एप्लीकेशन पर डिजिटली काम होगा और प्रक्रिया पूरी होने में 3-5 दिन लग सकते हैं. ग्राहक https://www.yesbank.in/yes-bank-loans/loan-in-seconds वेबसाइट के जरिए सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. रजिस्ट्रार के रूप में KFin Technologies रहेगी.
POMIS: हर महीने 4950 रु बढ़ जाएगी घर की इनकम, ID और एड्रेस प्रूफ है तो करें ये काम
प्रमुख खासियतें
- पूरी तरह डिजिटल व अवरोध रहित अनुभव
- कुछ ही मिनटों में इंस्टैंट क्रेडिट लिमिट सेट होने की सुविधा
- कोई अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन नहीं
- सेफ्टी के लिए बैंक और KFin Technologies की ओर से 2-2 वैलिडेशंस