/financial-express-hindi/media/post_banners/k5YoLuThgpxCiUj1eWtJ.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5Pb0knq088Tv4GMl3uHL.jpg)
संकटग्रस्त यस बैंक (Yes Bank) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने कहा है कि ग्राहक बुधवार यानी 18 मार्च की शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस दिन बैंक के कामकाज पर लगाई गई रोक को उठा लिया जाएगा. इसका अर्थ है कि कैश निकासी पर लगी लिमिट भी हट जाएगी. रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी.
बैंक के ग्राहकों के लिए 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी. बहरहाल शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने कहा कि बैंक पर लगी इस रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जाएगा. इस बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है.
सभी शाखाओं में मिलेंगी सर्विसेज
यस बैंक ने ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे. बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं और हमारी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.’’ यह भी कहा गया है, ‘‘आप हमारी सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्म को @RBI @FinMinIndia पर भी प्राप्त कर सकते हैं.’’
,
We will resume full banking services from Wed, Mar 18, 2020, 18:00 hrs. Visit any of our 1,132 branches from Mar 19, 2020, post commencement of banking hrs to experience our suite of services. You will also be able to access all our digital services & platforms@RBI@FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 16, 2020
सरकार ने शनिवार को संकट में फसे यस बैंक को उबारने के लिए पुनर्गठन योजना को अधिसूचित कर दिया था. सरकार ने कहा कि यस बैंक के कामकाज पर लगी रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जाएगा, जबकि इससे पहले 3 अप्रैल की तिथि दी गई थी.
New Debit, Credit Card Rules: आज से लागू हो गए क्रेडिट-डेबिट कार्ड के नए नियम
Q3 में 18654 करोड़ का घाटा
यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है. बैंक को दिए गए कर्ज के लिये ऊंचा प्रावधान किए जाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है. इससे एक साल पहले 2018-19 में इसी तिमाही में बैंक ने 1,001.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.