scorecardresearch

सिर्फ 1 रु से शुरू करें सोने में निवेश, ये है प्रॉसेस; Paytm, GPay और PhonePe दे रहे मौका

सोने की आसमान छूती कीमतों के चलते इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है. लेकिन चाहें तो डिजिटल गोल्ड के रूप में छोटे-छोटे अमाउंट में सोने में निवेश कर सकते हैं.

सोने की आसमान छूती कीमतों के चलते इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है. लेकिन चाहें तो डिजिटल गोल्ड के रूप में छोटे-छोटे अमाउंट में सोने में निवेश कर सकते हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
you can buy 99.99 pc Pure Gold with as low as Rs 1 from google pay, paytm, how to buy or sell digital gold on apps

Image: PTI

you can buy 99.99 pc Pure Gold with as low as Rs 1 from google pay, paytm, how to buy or sell digital gold on apps भारतीयों का सोने (Gold) के प्रति लगाव जगजाहिर है. (Image: PTI)

Digital Gold Buying: भारतीयों का सोने (Gold) के प्रति लगाव जगजाहिर है. सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प भी माना जाता है, जो बुरे वक्त में वित्तीय मदद करता है. लेकिन सोने की आसमान छूती कीमतों के चलते इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है. लेकिन आप चाहें तो डिजिटल गोल्ड के रूप में छोटे-छोटे अमाउंट में सोने में निवेश कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीद में 24 कैरेट यानी 99.99 फीसदी शुद्ध सोना डिजिटली सुरक्षित रखा जा सकता है और जब चाहे इसकी बिक्री की जा सकती है.

Advertisment

डिजिटल फॉर्म में 1 रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप घर बैठे-बैठे गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. यह सुविधा आपको दे रहे हैं पेटीएम, गूगल पे. यूजर्स को डिजिटल गोल्ड की खरीद-बिक्री की सुविधा देने के लिए इन ऐप्स ने MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है. आइए जानते हैं कैसे आप इन ऐप्स से सोने में निवेश कर सकते हैं...

Paytm

गोल्ड खरीद

  • पेटीएम ऐप ओपन कर 'बैंकिंग एंड फाइनेंस' आइकन पर क्लिक करें.
  • अब 'पेटीएम गोल्ड' आइकन पर क्लिक करें. यहां आप अमाउंट या गोल्ड क्वांटिटी के आधार पर सोना खरीद सकते हैं.
  • विकल्प चुनने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें. इसके बाद ऐप पर प्रति ग्राम सोने का भाव दिखने लगेगा. इस कीमत में 3 फीसदी GST शामिल है.
  • अब गोल्ड खरीद के पेमेंट के लिए मोड का चुनाव करना होगा. Paytm UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या पेटीएम वॉलेट से भुगतान किया जा सकता है.
  • पेमेंट होने के बाद गोल्ड, लॉकर में एड हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा.

गोल्ड बिक्री

  • पेटीएम पर खरीदे गए गोल्ड की बिक्री करने के लिए पेटीएम ऐप पर जाकर 'गोल्ड' आइकन सिलेक्ट करना होगा.
  • अब 'सेल' पर क्लिक करें, यह पेज के टॉप पर शो होगा.
  • कितने रुपये का सोना बेचना है या कितना सोना बेचना है यानी अमाउंट या क्वांटिटी के आधार पर गोल्ड की बिक्री की जा सकती है. उदाहरण के तौर पर आपको 0.1 ग्राम सोना बेचना है या 1 रुपये का सोना बेचना है.
  • अपने विकल्प का चुनाव करें और सेल ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड एड करें.
  • आपको IMPS फीस के तौर पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद गोल्ड बिक्री का अमाउंट आपके खाते में अगले 48 घंटों के अंदर हो जाएगा.
  • कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद बेचे गए गोल्ड की कीमत आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी.

पेटीएम पर गोल्ड का लाइव रेट, ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए 7 मिनट तक वैलिड रहता है. पेटीएम गोल्ड के लॉकर आइकन में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आप कितना गोल्ड खरीद चुके हैं. इसके अलावा पेटीएम डिजिटल गोल्ड की गोल्ड क्वॉइन यानी असली सोने में डिलीवरी भी करती है. हालांकि अभी कोविड19 के चलते गोल्ड की फिजिकल डिलीवरी बंद है. इस डिलीवरी के लिए ग्राहक को मेकिंग चार्जेस का भुगतान करना होता है.

Google Pay

गोल्ड खरीद

  • GPay ऐप ओपन करने के बाद बिजनेसेस सेक्शन में 'गोल्ड वॉल्ट' आइकन पर क्लिक करें.
  • अब गोल्ड खरीदने के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको जितने रुपये का गोल्ड खरीदना है, वह अमाउंट डालें.
  • डाले गए अमाउंट से आपको कितना गोल्ड मिलेगा, यह भी साथ में शो होता जाएगा. इस कीमत में टैक्स/जीएसटी शामिल है.
  • राइट के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद प्रॉसीड टू पे करें.
  • ट्रांजेक्शन गूगल पे से किए जाने वाले नॉर्मल ट्रांजेक्शन की तरह आपके गूगल पे से जुड़े बैंक अकाउंट से हो जाएगा और गोल्ड आपके वॉल्ट में एड हो जाएगा.
  • ध्यान रहे कि गोल्ड की कीमतें हर रोज बदलती हैं, इसलिए इसका असर गूगल पे पर गोल्ड की खरीद-बिक्री के अमाउंट और क्वांटिटी पर भी होगा.

बिक्री

  • गूगल पे के वॉल्ट में मौजूद गोल्ड की बिक्री करने के लिए शुरुआत में 'बाई' के बजाय 'सेल' ऑप्शन चुनना होगा.
  • उसके बाद प्रॉसेस में जैसे गोल्ड खरीदने के लिए अमाउंट डाला था, अब बेचने वाले गोल्ड की क्वांटिटी यानी मात्रा डालनी होगी.
  • इसमें भी आप कितने अमाउंट का गोल्ड बेच रहे हैं, साथ में शो होगा.
  • राइट ​के निशान पर क्लिक करने के बाद गोल्ड बिक जाएगा.

गूगल पे भी डिजिटल गोल्ड की फिजिकल फॉर्म में डिलीवरी और गोल्ड गिफ्ट करने का विकल्प उपलब्ध कराता है. फिजिकल गोल्ड फॉर्म में डिलीवरी के लिए आपको गोल्ड वॉल्ट में डिलीवरी आइकन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद डिलीवरी वाली जगह का पिन कोड डालकर गोल्ड क्वॉइन या बार में से चुनाव करना होगा और चेक आउट करना होगा. इसके बाद डिलीवरी एड्रेस डालकर पे पर क्लिक करना होगा. 1-3 दिन के बाद डिलीवरी को ट्रैक किया जा सकता है. खरीदा गया डिजिटल गोल्ड गूगल पे पर मौजूद कॉन्टैक्ट्स में से किसी को भी गिफ्ट किया जा सकता है.

नोट: 1. गूगल पे के सपोर्ट पेज के मुताबिक, इस ऐप का गोल्ड वॉल्ट आपके सिम और फोन नंबर से लिंक होता है. इसलिए अगर आप सिम या नंबर बदलते हैं तो गूगल पे को आपके अकाउंट को रीस्टोर करने के लिए इसे वेरिफाई करना होता है.

2. टैक्स अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होगा. गोल्ड बिक्री पर टैक्स नहीं है.

3. चूंकि गोल्ड प्राइस पूरा दिन बदलता है, लिहाजा जब आप खरीद या बिक्री की प्रॉसेस करेंगे, उस वक्त गोल्ड का मौजूदा प्राइस 5 मिनट के लिए लॉक्ड रहेगा.

PhonePe

फोनपे ने गोल्ड की खरीद-बिक्री की सुविधा के लिए 99.99% शुद्ध सोने के लिए MMTC-PAMP और 99.50% शुद्ध सोने के लिए Safegold से पार्टनरशिप की हुई है. सोने का भाव फोनपे पर हर 5 मिनट पर अपडेट होता है. सोने की खरीद के लिए रेट में 3 फीसदी GST शामिल है.

गोल्ड की खरीद

  • फोन पे ऐप ओपन कर 'माई मनी' पर क्लिक करें.
  • अब इन्वेस्टमेंट सेगमेंट में गोल्ड पर क्लिक करें.
  • अब गोल्ड प्रोवाइडर MMTC-PAMP और Safegold में से किसी एक का चुनाव करें.
  • अब गोल्ड का मौजूदा प्राइस शो होगा. आप अमाउंट या गोल्ड क्वांटिटी के आधार पर खरीद कर सकते हैं.
  • अब 'प्रोसीड टू पेमेंट' पर क्लिक करें. पेमेंट के ऑप्शन में वॉलेट, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.
  • पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद पे करना होगा और गोल्ड आपका हो जाएगा.

बिक्री

  • फोनपे ऐप में 'माई मनी' पर क्लिक करने के बाद पहले की तरह गोल्ड सेक्शन में जाना होगा.
  • अब उस गोल्ड प्रोवाइडर पर क्लिक करना होगा, जिससे आपने गोल्ड खरीदा हुआ है.
  • गोल्ड क्वांटिटी या कितने रुपये का गोल्ड बेचना है, यह चुनाव कर सेल पर क्लिक करें.
  • अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा.

फोनपे भी डिजिटल गोल्ड की फिजिकल फॉर्म में डिलीवरी करता है. सोने की 20 ग्राम तक के गोल्ड क्वॉइन्स में डिलीवरी होती है. हालांकि ग्राहक को मेकिंग चार्जेस का भुगतान करना होता है.

Paytm