Ritika Singh
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/y5nYLqw1QZNeEolt769X.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lzXdG9Xl8IixSjqbFIDs.jpg)
अगर आपका SBI में खाता है और आप बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे 4 तरीकों से ऐसा कर सकते हैं. इन तरीकों में ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मिस्ड कॉल व SMS सुविधा शामिल है. आइए जानते हैं कैसे SBI अकाउंट स्टेटमेंट को इन 4 तरीकों से डाउनलोड या व्यू किया जा सकता है-
पहला तरीका: योनो ऐप
- YONO SBI ऐप में लॉग इन करें.
- 'अकाउंट्स' पर क्लिक करें. इसके बाद अकाउंट/अकाउंट्स शो होंगे.
- '>' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ट्रांजेक्शन ​डिटेल आ जाएंगी.
- 'एनवलोप' यानी लिफाफे के आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट अकाउंट के साथ रजिस्टर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
- एनवलोप आइकन से बिल्कुल पहले मौजूद एक अन्य आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
Advertisment
दूसरा तरीका: इंटरनेट बैंकिंग
- https://www.onlinesbi.com/पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
- 'माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' पर जाएं.
- अब 'अकाउंट स्टेटमेंट' पर जाएं. यह विकल्प आपको बायीं ओर ​दिए गए क्विक लिंक्स में डायरेक्ट भी उपलब्ध है.
- अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. अगर एक ही अकाउंट है तो वही शो होगा.
- स्टेटमेंट पीरियड के लिए विकल्प का चुनाव करें.
- स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के​ लिए उचित विकल्प चुनें और 'गो' पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस Vs ICICI बैंक Vs SBI Vs HDFC बैंक: कहां आपके जमा पर ज्यादा फायदा, चेक करें नए FD रेट्स
तीसरा तरीका: योनो लाइट ऐप
- YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.
- 'माई अकाउंट्स' पर क्लिक करें.
- 'व्यू/डाउनलोड स्टेटमेंट' पर क्लिक करें.
- जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुनें.
- अब किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुनें.
- इसके बाद स्टेटमेंट व्यू या डाउनलोड कर सकते हैं.
चौथा तरीका: मिस्ड कॉल/SMS से
- 09223866666 पर मिस्ड कॉल दें.
- या फिर इसी नंबर पर 'MSTMT' लिखकर मैसेज करें.
- जिस नंबर से SMS भेज रहे हैं, वह बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए.