/financial-express-hindi/media/post_banners/201pNiQUpjHdkOCHuFgz.jpg)
LAS: इक्विटी में निवेश करते हैं तो जरूरत पड़ने पर शेयरों के बदले लोन हासिल कर सकते हैं.
What is LAS: अगर आप इक्विटी में निवेश करते हैं तो जरूरत पड़ने पर अपने शेयरों के बदले आसानी से लोन (लोन अगेंस्ट शेयर्स) हासिल कर सकते हैं. मिरे एसेट ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज ने अब इस खास सुविधा की शुरुआत की है. यह लोन एनएसडीएल-रजिस्टर्ड डीमैट खातों वाले सभी यूजर्स के लिए MAFS मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा. मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज ऑनलाइन लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड यानी म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन की सुविधा पहले से ही दे रहा है
1 करोड़ रुपये तक मिल सकता है लोन
NSDL डीमैट खातों वाले ग्राहक अपने इक्विटी निवेश को ऑनलाइन गिरवी रखकर 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक लोन का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक स्वीकृत इक्विटी की एक बड़ी लिस्ट से अपने शेयरों को गिरवी रख सकते हैं और उसी दिन एक लोन अकाउंट बना सकते हैं.
ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में मिलेगा लोन
यह लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक जब चाहें और जहां भी जरूरत हो, मोबाइल ऐप के माध्यम से जरूरत की राशि निकाल सकते हैं. लोन की राशि उसी दिन सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है. जहां तक ब्याज की बात है तो इस्तेमाल और अवधि के हिसाब से यह 9 फीसदी सालाना होगा. यूजर्स MAFS मोबाइल ऐप के माध्यम से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जरूरत की राशि ले सकते हैं और रीपेमेंट भी कर सकते हैं. इस ऐप के ही जरिए लोन अकाउंट को बंद कराया जा सकता है.
ग्राहकों का बचेगा समय
पहले लोन के लिए जटिल आवेदन प्रक्रिया और लोन अकाउंट बनाने में लगने वाला समय लंबा हो जाता था. लेकिन अब शेयर के बदले में लोन बिना किसी कागजी कार्यवाही के कम समय में मिल सकेगा.
अचानक से खर्च की जरूरत को मैनेज करना आसान
मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कृष्ण कन्हैया ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट फोलियो में एनएसडीएल के साथ शेयरों के बदले डिजिटल लोन को जोड़ना रोमांचक है. इसके पहले म्युचुअल फंड के बदले लोन सुविधा को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. शेयरों पर लोन हमारे ग्राहकों को अचानक से पड़ने वाले खर्च को मैनेज करने के लिए और अधिक विकल्प देगा.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की एमडी और सीईओ पद्मजा चुंदरू ने कहा कि एनएसडीएल भारतीय सिक्योरिटी मार्केट के लिए एक टेक्नोलॉजी सपोर्टर और सहायक रहा है. लोन आरंभ करने की प्रक्रिया से लेकर, डीमैट खाते में सिक्योरिटी को गिरवी रखने और लोन के डिस्बर्समेंट तक, यह प्रक्रिया पूरी तरह से आटोमेटेड यानी आटोमेटेड और डिजिटल है. अगर इमरजेंसी के लिए तुरंत लोन की आवश्यकता होती है, अब पारंपरिक साधनों से अलग भी विकल्प पर विचार कर सकते हैं और डिजिटल मोड में इसका लाभ उठा सकते हैं.