/financial-express-hindi/media/post_banners/xUhNPmVQ78LPdXgLpPu4.jpg)
(Image: IPPB Online)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ग्राहकों को मोबाइल ऐप के जरिये बैंकिंग की सुविधा देता है. (Image: IPPB Online)इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ग्राहकों को मोबाइल ऐप के जरिये बैंकिंग की सुविधा देता है. इसके जरिये आप घर बैठे-बैठे IPPB के साथ डिजिटल सेविंग्स अकाउंट भी खोल सकते हैं. इसके साथ ही घर या कहीं पर भी मौजूद हों, इस ऐप के जरिये आप फोन पर ही अपने IPPB अकाउंट को एक्सेस और ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा iPhone के यूजर्स के लिये यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह IPPB के ऐप के जरिये डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है. इसके लिये उसे आधार कार्ड और पैन की जरूरत होगी. आप इस अकाउंट को घर में बैठकर आराम से खोल सकते हैं और इसके जरिये किसी भी समय कभी भी बैंकिंग भी कर सकते हैं. डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को ऐप के जरिये ऑपरेट करना आसान है.
बिल का भुगतान कर सकते हैं
इस अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा सकता है. इसमें आप आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही बिल का भुगतान और रिचार्ज करना भी इस अकाउंट के जरिये आसानी से करा जा सकता है. इसमें अकाउंट में जमा राशि पर सालना 4 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस ब्याज का भुगतान क्वार्टरली बेसिस पर होता है.
PPF पर भी मिल सकता है लोन, कम ब्याज और चुकाना भी आसान
मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं
इस अकाउंट में औसत मासिक बैलेंस बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं होती है. इस अकाउंट को खोलने के 12 महीनों के अंदर ही केवाएसी को पूरा करना है. केवाईसी को किसी भी एक्सेस प्वॉइंट पर जाकर या ग्रामीण डाक सेवक या डाकिये की मदद से कर सकते हैं. इसके बाद यह अकाउंट रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में तब्दील हो जायेगा. अगर अकाउंट के खोलने के 12 महीनों के अंदर केवाईसी नहीं करते हैं, तो अकाउंट बंद हो जाएगा. 12 महीने की अवधि में केवाईसी पूरा होने के बाद इसे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट से लिंक किया जा सकता है.
IPPB के ऐप पर मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप चेकबुक के लिये अप्लाई कर सकते हैं. अपने बिजली और पानी के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं. आप बैंक में या दूसरे बैंक के अकाउंट्स में भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us