/financial-express-hindi/media/post_banners/ugi0bYLvAjwtYF0RB72E.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ndofj5hI2S6exMTRN9Q1.jpg)
आपको बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए बैंक शाखा जाने की कोई जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है. एसबीआई ने बयान जारी कर बताया कि वह लोगों को आसान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देने के लक्ष्य से एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को रि-लॉन्च कर रहा है. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है.
पैन और आधार की जरूरत
बैंक ने बताया कि नई सर्विस के तहत ग्राहकों को पूरी पेपरलैस और केवल पैन और आधार नंबर के साथ इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24x7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है. बयान में बैंक ने बताया कि एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के नए खाताधारकों को पर्सनलाइज्ड RuPay ATM कम डेबिट कार्ड भी जारी करेगा.
इनकम टैक्स: नए 26AS फॉर्म में क्या हुए हैं बदलाव, कौन-सी नई जानकारी होगी?
ऐसे खोलें अकाउंट
एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जो एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है. प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है. ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं.
बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 2.70 फीसदी है. इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा बैलेंस जमा होने पर भी ब्याज दर 2.70 फीसदी ही है. यह रेट 31 मई 2020 से लागू है.