/financial-express-hindi/media/post_banners/PbeY0FIAGKY8EVUGZIyj.jpg)
ब्याज घटने से डाकघर की जमा योजनाओं में मेच्योरिटी पर आपको पहले से कितनी कम मिलेगी रकम
ब्याज घटने से डाकघर की जमा योजनाओं में मेच्योरिटी पर आपको पहले से कितनी कम मिलेगी रकमPost Office Small savings Scheme Detail: सरकार ने डाकघर की छोटी बचत योजनाओं पर 1 अप्रैल से ब्याज दरों में 1.4 फीसदी तक की बड़ी कटौती की है. यह कटौती जून तिमाही के लिए की गई है. इसमें NSC, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, टाइम डिपॉजिट स्कीम, रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम से लेकर एमआईएस और पीपीएफ शामिल हैं. सबसे ज्यादा 1.4 फीसदी तक की कटौती टाइम डिपॉजिट यानी एफडी पर हुई है. फिलहाल अब निवेश करने से पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि पहले की तुलना में अब इन योजनाओं में मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में कितनी कमी आएगी. क्या ये योजनाएं अब भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं. देखते हैं कैलकुलेशन....
NSC: पहले
ब्याज दर: 7.9 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
मेच्योरिटी पर रकम: 7,31,269 रुपये
ब्याज का फायदा: 2,31,269 रुपये
NSC: अब
ब्याज दर: 6.8 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
मेच्योरिटी पर रकम: 6,94,746 रुपये
ब्याज का फायदा: 1,94,746 रुपये
SSY: पहले मेच्योरिटी पर कितनी रकम
पहले SSY पर ब्याज दरें 8.4 फीसदी थीं. 14 साल तक हर महीने अधिकतम 12500 रुपये या 1.50 लाख रुपये सालाना (अधिकतम रकम) निवेश करने पर 14 साल में 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 40,51,864 रुपये होती. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलता. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 71,26,2301 रुपये होती.
SSY: अब मेच्योरिटी पर कितनी रकम
अब SSY पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी हैं. 14 साल तक हर महीने अधिकतम 12500 रुपये या 1.50 लाख रुपये सालाना (अधिकतम रकम) निवेश करने पर 14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये होगी. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी.
KVP: पहले
ब्याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
10 लाख होने में अवधि: 113 महीने
KVP: पहले
ब्याज दर: 6.8 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
10 लाख होने में अवधि: 124 महीने
5 साल की एफडी: पहले
ब्याज दर: 7.7 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
मेच्योरिटी पर रकम: 7,24,517 रुपये
ब्याज का फायदा: 2,24,517 रुपये
5 साल की एफडी: अब
ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
जमा रकम: 5 लाख रुपये
मेच्योरिटी पर रकम: 6,91,500 रुपये
ब्याज का फायदा: 1,91,500 रुपये
PPF: पहले मेच्योरिटी पर कितनी रकम
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
पुरानी ब्याज दरें: 7.9 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 43,60,517 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 21,10,517 रुपये
PPF: अब मेच्योरिटी पर कितनी रकम
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us