scorecardresearch

आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड में स्विच ऑन और स्विच ऑफ की मिलेगी सुविधा, खोने पर नहीं हो पाएगा मिसयूज

अब आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. जब आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना होगा तो आप इसे स्विच ऑफ कर सकेंगे.

अब आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. जब आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना होगा तो आप इसे स्विच ऑफ कर सकेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Credit Card, HDFC Bank, Regalia First, HDFC Bank Regalia First, reward points, Priority Pass membership, credit card holders, hdfcbankregalia

Frequent travelers should look for travel-specific credit cards, along with coupons and cashback to reduce travel costs. Opt for travel credit cards that offer lounge access, free hotel stays, and flight tickets on completing spending limits, and more.

your debit and credit card become more safe, ATM card, credit card, switch on and switch off facility on credit card and debit card, RBI ask to bank and other providers, क्रेडिट और डेबिट कार्ड पहले से ज्यादा सुरक्षित, स्विच ऑन और स्विच ऑफ अब आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. जब आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना होगा तो आप इसे स्विच ऑफ कर सकेंगे.

अब आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. जब आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना होगा तो आप इसे स्विच ऑफ कर सकेंगे. वहीं, अगर इस्तेमाल करना हो तो इसे स्विच ऑन कर सकेंगे. इसका फायदा यह है कि अगर आपका कार्ड खो भी जाए तो स्विच ऑफ रहने से कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. असल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों से ग्राहकों को उनके डेबिट या क्रेडिट अथवा आभासी कार्ड स्वयं से बंद करने और उसे खोलने (स्विच ऑन और स्विच ऑफ) की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है.

ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम पर मिलेगा विकल्प

Advertisment

ग्राहकों को इस तरह का विकल्प मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मशीन जैसे माध्यमों से मिल सकता है. इस कदम का मकसद कार्ड के जरिये डिजिटल लेन-देन को और सुरक्षित बनाना है. आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा कि कार्डधारकों को कार्ड जारी करने वाली कंपनियों द्वारा ऐसी सुविधाएं दी जानी चाहिए कि वे कार्ड को ‘स्विच ऑन और स्विच ऑफ’ कर सकें या कार्ड भुगतान सीमा के अंदर उसमें बदलाव कर सकें.

सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी

रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए. इस तरह का विकल्प ग्राहकों को मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग एटीएम मशीन और ‘वॉयस रिस्पांस’, समेत किसी भी प्रकार से अपनाने की सुविधा होनी चाहिए. केंद्रीय बैंक ने कहा कि जो वर्तमान कार्ड कभी ऑनलाइन भुगतान के लिये इस्तेमाल नहीं किये गये होंगे, उन्हें इस प्रकार के भुगतान के लिये अनिवार्य रूप से निष्क्रिय किया जाना चाहिए. ताजा निर्देश प्रीपेड गिफ्ट कार्ड और मेट्रो कार्ड जैसे कार्ड के मामले में लागू नहीं होगा.

अभी भी कुछ बैंक दे रहे हैं सुविधा

बता दें कि मौजूदा समय में भी बहुत से बैंक मोबाइल ऐप पर यह सुविधा दे रहे हैं. ऐप में एक विकल्प स्विच ऑफ और स्विच ऑन का दिया होता है. कार्ड के इस्तेमाल के बाद मोबाइल ऐप पर जाकर उसे स्विच ऑफ किया जा सकता है. जिसके बाद वह कार्ड एक तरह से निष्क्रिय हो जाता है. वहीं जब इस्तेमाल करना हो तो कार्ड को स्विच ऑन किया जा सकता है. जिसके बाद कार्ड एक्टिव हो जाएगा.

Mobile App Credit Card Debit Card Atm Mobile Banking