/financial-express-hindi/media/post_banners/7tOjDepGtWXoeqTTEo6Y.jpg)
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले इन अहम बातों के चेक कर लें
बेहतर भविष्य के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है और इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना कोई भी फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी नहींं हो सकती. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी बेहद लंबे समय के लिए किया जाने वाला वित्तीय निवेश है. लिहाजा पॉलिसी खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है. अगर आपने ऐसा नहीं किया,तो भविष्य में जरूरत पड़ने पर बीमा पॉलिसी होने के बावजूद आप उसका सही लाभ नहीं ले पाएंगे. आइए जानते हैं कि एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले किन अहम बातों पर गौर कर लेना चाहिए.
इंश्योरेंस पॉलिसी की ठीक ढंग से पड़ताल कर लें
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनें में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. किसी के सुझाव पर भी ऐसा करने से बचना चाहिए. जिस भी इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने का विचार कर रहे हैं उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा पर जाकर पॉलिसी के फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी जुटा लेनी चाहिए. कई इंश्योरेंस पॉलिसीज़ के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के बाद जो एक या दो पॉलिसी बेहतर लग रही हो, उसके बारे में इंश्योरेंस के किसी जानकार या इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से बात करनी चाहिए. यानी आपको पॉलिसी खरीदने से पहले उससे जुड़े हर तरह के संदेह दूर कर लेने चाहिए.
SBI ने ब्याज दर बढ़ाई, BPLR में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, लेकिन MCLR में कोई बदलाव नहीं
इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ी सर्विसेज के बारे में जान लें
ये जानना बेहद जरूरी है कि पॉलिसी खरीदने के बाद इंश्योरेंस कंपनी आपको क्या-क्या सर्विस मुहैया कराएगी. इंश्योरेंस केवल इतना भर नहीं है कि आपने कोई पॉलिसी खरीद ली और उसका प्रीमियम आपके बैंक खाते से समय-समय पर डेबिट होकर जमा हो जाता है. इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ है. आपको इंश्योरेंस कंपनी के संपर्क में बने रहना चाहिए. ताकि आपके मन उठ रहे सभी सवालों का जवाब मिल सके. आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों, शर्तों और शिकायत के समाधान से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए.सभी इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तें सुनने में भले ही एक जैसे लगते हों मगर दरअसल उनमें कुछ न कुछ फर्क हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप जिस भी पॉलिसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं उसके बारे में हर एक बात को स्पष्ट तरीके से जान लें.