/financial-express-hindi/media/post_banners/hMrMlc8S8pUMIcQ23k20.webp)
ज्यादातर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश से सिर्फ इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस स्कीम में उन्हें पॉलिसी के मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेंगे.
आज के समय में हर व्यक्ति अपने परिवार की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए बीमा पॉलिसी लेता है, ताकि उसके बाद उसके परिवार को अपनी वित्तीय जरूरतों को लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. आम तौर पर लोग जीवन बीमा में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं. कई बार लोगों के समाने आर्थिक समस्याएं या फाइनेंशियल प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से बीमा का प्रीमियम नहीं भर पाता है और इसकी वजह से उसे बीमा पॉलिसी का फायदा नहीं मिल पाता है.
मार्केट में मौजूद हैं कई फायदेमंद स्कीम
लोगों की इसी समस्या को देखते हुए बीमा कंपनियों द्वारा टर्म लाइफ इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, यूलिप जैसी कई फायदेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम दी जा रही है. इन प्लान में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद ही परिवार को मदद मिलती है. लेकिन अगर पॉलिसी होल्डर किसी वजह से प्रीमियम भरनें में असमर्थ हो जाता है, तो उसे बीमा पॉलिसी का फायदा नहीं होता है और न ही उसे प्रीमियम की राशि वापस मिल पाती है. इसके साथ ही बहुत से लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश से इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस स्कीम में उन्हें पॉलिसी के मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेंगे. अधिकतर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश को पैसे की बर्बादी मानते हैं. इसी मानसिकता को दूर करने के लिए कई बीमा कंपनियों द्वारा पॉलिसी खत्म करने पर प्रीमियम की राशि वापस की जा रही है.
जीरो कॉस्ट टर्म प्लान हो सकता है सबसे बेहतर विकल्प
जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा प्लान है, जिसमें बीमा कराने वाले को ये अधिकार है कि वो जब चाहे अपनी पॉलिसी को बंद करा सकता है यानी पॉलिसी होल्डर को जब यह लगता है कि वो पॉलिसी का प्रीमियम नहीं दे सकता या फिर वह पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहता है तो वह इसे खत्म या बंद कर सकता है. इस प्लान में बीमा पॉलिसी खत्म करने का मतलब बिलकुल भी ये नहीं है कि उसे प्रीमियम के तौर पर जमा किये गए पैसे वापस नहीं मिलेंगे, बल्कि इस प्लान के मुताबिक अगर बीमाकर्ता अपनी पॉलिसी को वापस करता है यानी खत्म करता है, तो बीमाकर्ता कंपनी द्वारा उसे जीएसटी काटकर बाकि बची हुई रकम को वापस कर दिया जाएगी.
इन प्लान में बढ़ी है लोगों की दिलचस्पी
हाल के दिनों में इस जीरो कॉस्ट टर्म प्लान में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. मार्केट में मौजूद सामान्य टर्म प्लान और टीआरओपी (टर्म रिटर्न ऑफ प्रीमियम) के साथ ही अब लोग इस प्लान भी निवेश करने लगे हैं. मैक्स लाइफ, बजाज आलियांज जैसी बीमा कंपनियों ने इन प्लान को मार्केट में कस्टमर को उपलब्ध करा रही हैं. इन प्लान का सबसे ज्यादा फायदा रिटायरमेंट की उम्र वाले पॉलिसी होल्डर्स को होगा.
पॉलिसी बाजार.कॉम के प्रमुख सज्जा प्रवीण चौधरी ने मुताबिक, "जीरो कॉस्ट टर्म प्लान की सबसे खास बात ये है कि यह पॉलिसी होल्डर को एक खास मौकों पर पोलिसी को खत्म करने की परमिशन दी जाती है. ऐसे पॉलिसी होल्डर्स को उनके कुल प्रीमियम में से जीएसटी घटाकर वापस कर दिया जाता है.”
जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस की खासियतः
- इस प्लान में पॉलिसी होल्डर को लगता है कि वो इस पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहता तो वो पॉलिसी को खत्म कर सकता है.
- पोलिसी को खत्म करने पर पोलिसी होल्डर को उस समय तक के हिसाब से जीएसटी काट कर बाकी बची राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
- इस प्लान के तहत ली गई पोलिसी की प्रीमियम राशि अन्य नोर्मल टर्म प्लान के मुकाबले कम यानी सस्ती होगी, जबकि टीआरओपी प्लान में प्रीमियम की राशि ज्यादा होती है.
- मौजूदा दौर में बजाज और मैक्स बीमा कंपनी द्वारा यह स्कीम दी जा रही है, जबकि जल्द ही अन्य कंपनियां द्वारा भी ऐसी स्कीम लाये जाने की संभावना है.
(Article by Amitava Chakrabarty)