scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किन कंपनियों को हुआ फायदा

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा.

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा.

author-image
PTI
New Update
Mcap of 6 of top-10 valued companies jump more than Rs 1.18 lakh cr

बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,18,383.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का रहा. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), HDFC, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत घट गई.

इन कंपनियों को हुआ फायदा

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 59,437.12 करोड़ रुपये के उछाल से 16,44,511.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 29,690.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,48,580.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC का मूल्यांकन 17,187 करोड़ रुपये के लाभ से 5,41,557.77 करोड़ रुपये और TCS का 5,715.04 करोड़ रुपये के उछाल से 13,03,730.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 3,301.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,183.32 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 3,051.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,355.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

Children’s Day 2021: अपने बच्चे को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया से परिचित कैसे कराएं? जानिए क्या है इसे लेकर एक्सपर्ट्स की राय

इन कंपनियों को इतना हुआ नुकसान

इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,545.39 करोड़ रुपये घटकर 8,60,436.44 करोड़ रुपये रह गया. SBI की बाजार हैसियत 17,135.26 करोड़ रुपये घटकर 4,56,270.76 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,65,546.62 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 3,810.99 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,39,016.40 करोड़ रुपये रह गया.

Latent View Analytics ने सब्सक्रिप्शन का रिकार्ड बनाया, निवेशकों के जबरदस्त रेस्पॉन्स से 338 गुना सब्सक्राइब हुआ

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Bse Sensex Sensex