New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/OV9RQ557F3WJZYx24CNi.jpg)
Citroen India कल यानी 20 जुलाई को देश में अपनी नई कार 'C3' को लॉन्च करने जा रही है.
2022 Citroen C3: Citroen India कल यानी 20 जुलाई को देश में अपनी नई कार 'C3' को लॉन्च करने जा रही है. Citroen C3 एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है और कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर 'हैचबैक विद ए ट्विस्ट' नाम दिया है. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. नई Citroen C3 कार का मुकाबला Nissan Magnite और Tata Punch जैसी गाड़ियों से होगा. यहां हमने इसकी संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स के बारे में बताया है. Citroen C3 के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर ग्रिल है जिसके सामने स्प्लिट हेडलैम्प्स हैं. इसके साइड प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं और इसमें आगे और पीछे चंकी स्किड प्लेट्स के साथ बॉडी क्लैडिंग है. नई Citroen C3 की कीमतों की घोषणा कल की होगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है. इंडिया-स्पेक Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम जनरेट करता है. एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल भी है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम जनरेट करती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इस 'हैचबैक विद ए ट्विस्ट' का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger और Kia Sonet जैसी कारों से होगा.