New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ZarM8VdJ7YJ0qQtKwafm.jpg)
भारत की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो के अपडेटेड वर्जन 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) को फाइनली लॉन्च कर दिया है.
2022 Maruti Suzuki Baleno: भारत की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो के अपडेटेड वर्जन 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) को फाइनली लॉन्च कर दिया है. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में कई अपडेट किए गए हैं, जिसमें एक नया डिजाइन, नया पावरट्रेन, कई फीचर्स व नया इंटीरियर शामिल है. इसे पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने 7 साल के लंबे अंतराल के बाद इसका अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च किया है.
भारत में नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की कीमतें 6.35 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं. कंपनी का दावा है कि नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 22.35 किमी/लीटर और एजीएस वेरिएंट में 22.94 किमी/लीटर का माइलेज होगा. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Tata Altroz जैसी कारों से होगा. मारुति सुजुकी ने आखिरकार 'न्यू एज बलेनो' को लॉन्च कर दिया है. इसे चार ट्रिम लेवल्स - Sigma, Delta, Zeta, और Alpha में पेश किया गया है. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट को छह रंगों में पेश किया गया है. जिसमें Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Nexa Blue, Opulent Red और Luxe Beige शामिल हैं. इस प्रीमियम हैचबैक की कुछ नए हाई-टेक फीचर्स में 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एलेक्सा कनेक्ट और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा है. इस प्रीमियम हैचबैक में सेफ्टी इक्विपमेंट के तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं. मारुति सुजुकी बलेनो ने पिछले साल दिसंबर में 10 लाख बिक्री का मुकाम हासिल किया था. बलेनो को इस लैंडमार्क को पूरा करने में केवल छह साल का समय लगा है. यह इस उपलब्धि को कम समय में हासिल करने वाली भारत की पहली कार है. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में एक नया 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन है, जिसमें स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) के साथ आता है.