New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/0te0KvLH4HxylLyeEN6A.jpg)
Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara से पर्दा उठा दिया है. यह मिड-साइज एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder पर बेस्ड है और इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा. नई Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से खुली हुई है और आप इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि नई 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara में क्या खास है. 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत- मारुति सुजुकी ने अभी तक ग्रैंड विटारा की कीमत की घोषणा नहीं की है, हालांकि, अटकलों और लीक के अनुसार, नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. नई ग्रैंड विटारा का प्रोडक्शन अगस्त में टोयोटा फैसिलिटी में शुरू होगा और कीमत की घोषणा इस साल सितंबर में त्योहारी सीजन के आसपास होगी. नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 मोनोटोन एक्सटीरियर शेड्स और तीन डुअल-टोन फिनिश के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि यह कार 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देगी, जो कि इस कैटेगरी में सबसे अधिक है. यह भारत में सबसे अधिक फ्यूल-एफिशिएंट एसयूवी भी है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च हुई Brezza के साथ अपने सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है. कंपनी ने यहां भी सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है. इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. नई ग्रैंड विटारा में एक स्लीक व मस्कुलर डिज़ाइन है. बड़ी फ्रंट ग्रिल और स्क्वायर व्हील आर्च के चलते नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का लुक मॉडर्न दिखता है. 2022 ग्रैंड विटारा में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, 17 इंच के पहिए समेत बहुत कुछ मिलते हैं. 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा. पहला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है जो 5-स्पीड मैनुअल या एटी की मदद से 100 बीएचपी और 135 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है, जैसा कि टोयोटा Hyryder में देखा गया है. यह इंजन 114 bhp की पावर जनरेट करता है. /financial-express-hindi/media/post_attachments/8Q7Zc3XOTzniXKD2IFCg.jpg)
फीचर्स की बात करें तो नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम व कनेक्टेड कार तकनीक है. इसमें स्मार्टवॉच, डुअल-टोन इंटीरियर, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनेबल रियर सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं. नई विटारा सुजुकी के ऑल-ग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी, जो स्लिप का पता लगाने पर ऑटोमैटिक रूप से पीछे के पहियों को टॉर्क डिस्ट्रिब्यूट करती है. साथ ही, AWD ऑप्शन इसे Toyota Hyyder के अलावा, मिड-साइज सेगमेंट में AWD फीचर पाने वाली एकमात्र अन्य SUV बनाता है. ऑल-ग्रिप सिस्टम में चार मोड हैं- ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक.
(इनपुट-एक्सप्रेस ड्राइव)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us