Hyundai Verna 2023: लेटेस्ट हुंडई वरना कार ADAS 2, ABS समेत कई फीचर से है लैस, तस्वीरों में झलक
2023 Hyundai Verna कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है. इस मिड साइज सेडान की बुकिंग जारी है. यहां नई कार की खासियतों को देख सकते हैं.
2023 Hyundai Verna कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है. इस मिड साइज सेडान की बुकिंग जारी है. यहां नई कार की खासियतों को देख सकते हैं.
2023 Hyundai Verna Launched in India: कार बनाने वाली देश की दूसरी दिग्गज कंपनी हुंडई ने आज भारत में अपनी नई वरना कार लॉन्च की है. 6ठीं जनरेशन वाली हुंडई वरना कार को कंपनी ने बाजार में 10.90 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में पेश की. नई वरना कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है. सेफ्टी के लिए अपनी नई कार में हुंडई ने 6 एयरबैग, ABS, EBD समेत तमाम लेटेस्ट फीचर दिए हैं. नई वरना एक मिड साइज सेडान है. सिर्फ एक महीने में नई हुंडई वरना कार के लिए कंपनी को 8,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. आप भी 25000 रुपये का टोकन खरीदकर बुकिंग करा सकते हैं, फिलहाल बुकिंग जारी है. खरीदारी से पहले तस्वीरों के जरिए कार की खूबियों के बारे में यहां चेक कर सकते हैं.
2023 Hyundai Verna: हुंडई की नई वरना कार 4 वैरिएंट और कुल 7 कलर स्कीम- Silver, Red, Grey, White, Brown और 2 Black शेड में उलपब्ध है.2023 Hyundai Verna: इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ स्टैंडर्ड ABS समेत 30 से अधिक सेफ्टी फीचर दिया गया है. हुंडई की नई कार फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप, गो और ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल जैसे हुंडई स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS फीचर से लैस है.2023 Hyundai Verna: नई हुंडई वरना में 1.5-लीटर GDi आधारित टर्बो पेट्रोल और रेगुलर पेट्रोल इंजन का विकल्प है. रेगुलर इंजन 115hp का पावर और 143.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि GDi आधारित टर्बो पेट्रोल इंजन 160hp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन और गियरबाक्स के आधार पर विभिन्न वैरिएंट की कीमत अलग है.2023 Hyundai Verna: कंपनी का दावा है कि रेगुलर इंजन से लैस नई हुंडई वरना 18.6 किमी प्रति लीटर (MT) और 19.6 किमी प्रति लीटर (IVT) माइलेज देगी. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित यह नई कार 20 किमी प्रति लीटर (MT) और 20.6 किमी प्रति लीटर (DCT) माइलेज देने में सक्षम है.