/financial-express-hindi/media/post_banners/UNbRYWR7VITj3isKcs3w.jpg)
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डिग्री ली है. वह वर्तमान में Reliance Jio Infocomm Ltd के निदेशक मंडल में हैं और इसके मुख्य रणनीतिकार भी हैं. (PC-Pxfuel)
Where did the sons of big industrialists study: देश के बड़े उद्योगपतियों के पास इतना पैसा है कि वे अपनी और अपने परिवार की जरूरत की सभी चीजें, चाहे वह कितनी भी महंगी क्यों न हो चुटकियों में खरीद सकते हैं. उनके लिए आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियां और प्राइवेट जेट होना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने अमीर होने के बावजूद उनके बेटे-बेटियों ने कहां से पढ़ाई की है? इन्होंने देश में पढ़ाई की है या विदेश में? क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी कहां से पढ़े हैं, अगर नहीं तो हम आपको इन तस्वीरों के जरिए पूरी जानकारी देंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kC04SxIS3BNJwD7RW2us.jpg)
रोशनी नादर मल्होत्रा देश के छठे सबसे अमीर बिजनेसमैन एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक शिव नादर की इकलौती संतान है. देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल होने के बावजूद रोशनी काफी परोपकारी हैं. उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की हैं. वह लंदन में स्काई न्यूज में कार्य भी कर चुकी हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vbQpqlofGMuKPewgI49x.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ou0VW8APqHO4mKDgEall.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/UNE4kjH6AsJoDiVPdA6U.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3L2mmy5yXen5QZx216QC.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QKgFvtXzJKWT2qbrEfSz.jpg)