Volkswagen ID.7 ई-कार फुल चार्ज पर देगी 700 किमी रेंज, तस्वीरों में देखें प्रीमियम सेडान की पहली झलक
कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आईडी (Volkswagen ID.7) की पहली झलक पेश की है. यहां तस्वीरों में देखें.
कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आईडी (Volkswagen ID.7) की पहली झलक पेश की है. यहां तस्वीरों में देखें.
नई फॉक्सवैगन ID.7 को इस साल के अंत तक यूरोप और चीन में बिक्री के लिए उतारा जाएगा और इसके बाद कंपनी ग्लोबल मार्केट का रुख करेगी.
All-electric Volkswagen ID.7 Makes Global Debut: इलेक्ट्रिक सेंगमेंट के गाड़ियों की मांग खरीदारों के बीच तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में व्हीकल बनाने वाली टाटा, मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी तमाम दिग्गज कंपनियां इस सेगमेंट की गाड़ियां बाजार में पेश कर रही हैं. इसी क्रम में कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आईडी (Volkswagen ID.7) की पहली झलक पेश की है. फॉक्सवैगन अपनी ई-सेडान ID.7 को 2 वैरिएंट- प्रो (Pro) और प्रो एस (Pro S) में पेश करेगी. अपने एक बयान में कंपनी ने बताया है कि Volkswagen ID.7 को लंबी ड्राइविंग रेंज देने के लिहाज से तैयार किया गया है. ई-सेडान कई हाइटेक फीचर लैस होगी. फॉक्सवैगन द्वारा पेश की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल की तस्वीरों में यहां झलक देख सकते हैं.
फॉक्सवैगन ID.7 के प्रो वैरिएंट में 77 kWh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है फुल चार्ज पर ये ई-सेडान 615 किमी का रेंज देगी. इसके प्रो एस वैरिएंट में 86 kWh की बैटरी लगी है. फुल चार्ज पर ये कार 700 किमी का (WLTP) रेंज देगी.फॉक्सवैगन ID.7 के प्रो वैरिएंट में 200 किलोवाट DC फास्ट चार्जर मिलता है. दोनों वैरिएंट समान पावर 282 bhp जनरेट करते हैं.फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक कार ID.7 में 2,96mm का व्हीलबेस दिया गया है. जिससे इसकी लंबाई 4,961mm हो जाती है.फॉक्सवैगन ID.7 में स्लीक हेडलाइट्स, बम्पर के दोनों ओर एयर इंटेक्स और एक प्रमुख शोल्डर लाइन है, जो इस सेडान को एक स्पोर्टी लुक देती है. साथ ही बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं. फॉक्सवैगन ID.7 ई-सेडान में 15.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें अपडेटेड हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ 14-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, वॉयस असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.नई फॉक्सवैगन ID.7 को इस साल के अंत तक यूरोप और चीन में बिक्री के लिए उतारा जाएगा और इसके बाद कंपनी ग्लोबल मार्केट का रुख करेगी.अभी तक फॉक्सवैगन ID.7 के कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. मगर कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि इस साल के अंत तक जर्मनी में इस ई-सेडान का निर्माण शुरू कर देगी.