/financial-express-hindi/media/post_banners/6o0H9wzispLSOESp4gR7.jpg)
ऑटो एक्सपो के 16 वें एडिशन में MG मोटर इंडिया की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली Euniq 7 MPV की पहली झलक देखने को मिली. इस गाड़ी को देखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे थे.
Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में इस बार पेट्रोल, डीजल की बजाय नई तकनीक से चलने वाली गाड़ियां नजर आईं. करीब तीन साल बाद आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो में अल्टरनेट फ्यूल, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन फ्यूल और ढेर सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहली झलक देखने को मिली. हर दो साल में आयोजित किए जाने वाले ऑटो एक्सपो के 16 वें एडिशन में MG मोटर इंडिया की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली Euniq 7 MPV की पहली झलक देखने को मिली. इस गाड़ी को देखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे थे. कार्यक्रम में ज्यादातर उन व्हीकल्स का जलवा देखने को मिला जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली हैं. ये गाड़ियां वातावरण को कम नुकसान पहुंचाएंगी. ऑटो एक्सपो में नजर आईं गाड़ियों की कुछ तस्वीरें यहां आपके लिए यहां साझा की गई हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/g5Wsb6bbeYKR6KXzfLdM.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/L4NU6qSLZlYrDjBk3Je6.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LJhXhrVEKHb9EWaHpOt3.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iPvf4BBhK1CBxdGVVSXz.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LEFQalEGMYZC3e7nL34r.jpg)