New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/RRtbI8dE7uYocpHk5CnA.jpg)
लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज भारत में ऑडी क्यू 7 (Audi Q7) को लॉन्च किया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें परफॉरमेंस, स्टाइल, कंफर्ट और बेहतरीन ड्राइविंग का शानदार अनुभव मिलेगा. इसके क्यू प्रीमियम प्लस की कीमत (एक्स-शोरूम) 79.99 लाख रुपये से शुरू है और क्यू-टेक्नोलॉजी की कीमत 88.33 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू है. कंपनी क्यू7 पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 5 साल का रोड असिस्टेंट (आरएसए) मिलेगा, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है. गाड़ी खरीदने के 7 साल के भीतर बेसिक एवं कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस प्लान खरीद सकते हैं. कंपनी की योजना इस साल 2022 में कई हाई वॉल्यूम मॉडल लॉन्च करने की है. ऑडी क्यू7 में 3 लीटर वाला वी6 टीएफएसआई इंजन है. इसके अलावा 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है, जो 340 हॉर्सपॉवर और 500 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (बीएएस) को पर्याप्त पावर प्रदान करता है और ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है. इसके बाद बीएएस इंजन सिस्टम की डिमांड के अनुसार गाड़ी को अपने आप फिर से स्टार्ट कर देता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे हैं और यह 5.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्ट (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) के जरिए बेहतर ड्राइविंग अनुभव मिलेगा. इंटीरियर की बात करें तो यह दो इंटीरियर रंगों-सैगा बीज और ओकापी ब्राउन में उपलब्ध है. कार के इंटीरियर में ड्राइवर के अनुकूल कॉकपिट डिजाइन है, जिससे बेहद आसानी से कार को ड्राइव किया जाता है और हैंड मूवमेंट्स भी सहज रखे जा सकते हैं. दो बड़े टचस्क्रीन हैं. इसमें माहौल के हिसाब से लाइटिंग पैकेज भी दिया जा सकता है, जो सरफेस और कॉन्टोर लाइटिंग के लिए 30 रंगों के अनुकूल है. इसमें सात सीटें हैं.
जमाना डिजिटाइजेशन का है. ऑडी क्यू7 में ‘माई ऑडियो कनेक्ट’ ऐप नई क्यू 7 के साथ पूरी तरह कॉम्पैटिबल है. इसमें वर्चुअल रिएलिटी, ऑग्युमेंटेंड रिएलिटी और प्रॉडक्ट विजुलाइजर के अनुभव ले सकते हैंड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है. इसके अलावा इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं. इनफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी की बात करें तो यह ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो) जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इससें एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रेस्पॉन्स है और हाई रिजोल्यूशन 25.65 सेमी (10.1 इंच) के कलर डिस्प्ले के साथ नैविगेशन की सुविधा भी मिलती है. एयरकंडीशनिंग, फेवरेट्स और शॉर्ट कट्स को कंट्रोल करने के लिए 21.84 सेमी (8.6 इंच) के कलर डिस्प्ले के साथ रिमोट एमएमआई टच कंट्रोल पैनल ऑफर किया जाता है. इसमें बीएंडओ का प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम-साउंड प्लेबैक है, जो 3डी स्पीकर्स समेत 19 स्पीकर्स, सेंटर स्पीकर और सबवूफर, 16 चैनल के एंप्लिफायर के साथ 730 वॉट्स का पावर आउटपुट प्रदान करता है. ऑडी क्यू 7 में पिछली सीट पर बैठे लोगों की मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है. ऑडी क्यू7 के एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट के साथ हायर एयर इनलेट्स है. इसमें पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के साथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप इंडिकेटर है. यह मॉडल पांच बाहरी रंगों, कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर में उपलब्ध है. आराम और सुरक्षा की बात करें तो इसमें क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले असली लेदर का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट में कम्फर्ट सेंटर आर्मरेस्ट और ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन से लैस फ्रंट सीट है. इसके अलावा दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है. बिना चाबी गाड़ी में सवार होने के लिए इलेक्ट्रिक बूट लिड दिया गया है.