New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/NGefOL81ZXv7BsZ5jy7g.jpg)
New Audi Q3 Sportback Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने आज देश में अपनी नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक (New Audi Q3 Sportback) लॉन्च की है. Audi Q3 स्पोर्टबैक का अपनी बेहतरीन लुक और आसान हैंडलिंग फीचर के चलते रोजाना इस्तेमाल में लाई जाने वाली गाड़ी में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराती है. भारत में ऑडी ब्रांड का ये पहला कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है. फीचर की बात करें तो vR Audi Q3 स्पोर्टबैक में 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 190hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Audi Q3 स्पोर्टबैक अपने सेगमेंट में सबसे तेज है और सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. आइए तस्वीरों के जरिए इस नई कार की खूबियों के बारे में जान लेते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tiLD3MfDVdHM2PrQIG5s.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KIqnIntwsWh0DU2G2sJe.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/taWkyu9vpcrlsTBjL90A.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JB52MPeFUInBzyZP1key.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ydyUUwroDtlv5WwFbkvR.jpg)