भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रहा टू-व्हीलर का क्रेज, सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की तस्वीरों में देखें झलक
फरवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर के टॉप 3 ब्रांड में क्रमशः होंडा, टीवीएस और सुजुकी के नाम शामिल हैं. यहां बिक्री आंकड़ों के साथ टॉप सेलिंग स्कूटर की झलक देख सकते हैं.
फरवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर के टॉप 3 ब्रांड में क्रमशः होंडा, टीवीएस और सुजुकी के नाम शामिल हैं. यहां बिक्री आंकड़ों के साथ टॉप सेलिंग स्कूटर की झलक देख सकते हैं.
Best-Selling Scooters in February 2023: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिकल सेगमेंट के टू-व्हीलर्स की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. जिसमें फोर-व्हीलर, बाइक, स्कूटर सभी शामिल हैं. हाल ही में जारी स्कूटर बिक्री के मंथली और सालाना आंकड़ों पर नजर डालें तो ये बाजार में स्कूटर की बढ़ती मांग की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि इसमें फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रिक सेगमेंट दोनों तरह के स्कूटर शामिल हैं. फरवरी 2023 में एथर, ओला और टीवीएस जैसे दिग्गज ब्रांड के स्कूटर को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है. इस साल फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर ब्रांड क्रमशः होंडा, टीवीएस और सुजुकी रहे हैं. देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर की झलक बिक्री आंकड़ों के साथ यहां देख सकते हैं.
Honda Activa: इस साल फरवरी के महीने में होंडा की एक्टिवा स्कूटर बिक्री के मामले में टॉप पर है. फरवरी 2023 में 1,74,503 स्कूटर बिके हैं.TVS Jupiter: फरवरी 2023 में टीवीएस के 53,891 जुपिटर स्कूटर की बिक्री हुई है. Suzuki Access: इस साल फरवरी के महीने में 40,194 सुजुकी के एक्सेस स्कूटर की बिक्री हुई है.Ola: बाजार में ओला स्कूटर के कई वैरिएंट उपलब्ध हैं. फरवरी 2023 में कंपनी ने करीब 27,000 स्कूटर की बिक्री की है.TVS NTORQ: इस साल फरवरी के महीने में टीवीएस ने 17,124 NTORQ मॉडल के स्कूटर की बिक्री की है.TVS iQube: फरवरी 2023 में टीवीएस ने 15,522 iQube मॉडल के स्कूटर बेचें हैं.Honda Dio: टॉप सेलिंग लिस्ट में होंडा का यह दूसरा स्कूटर है. कंपनी ने फरवरी 2023 में 14,489 Dio स्कूटर बेचें हैं.Ather 450X: फरवरी 2023 में एथर के 450X मॉडल के 12,147 स्कूटर की बिक्री हुई है.Hero Destni 125: 8,232 स्कूटर की बिक्री कंपनी ने इस साल फरवरी के महीने में दर्ज की है.Hero XOOM: इस साल फरवरी के महीने में हीरो ने अपने XOOM मॉडल के 7,214 स्कूटर बेचें हैं.