BMW R18 Transcontinental क्रूजर बाइक में है दमदार 1802cc इंजन, तस्वीरों के जरिए देखें कीमत समेत तमाम फीचर्स
क्रूजर बाइक बनाने वाली जर्मनी की कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में 31.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में BMW R18 Transcontinental पेश की है. यहां तस्वीरों में झलक देख सकते हैं.
क्रूजर बाइक बनाने वाली जर्मनी की कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में 31.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में BMW R18 Transcontinental पेश की है. यहां तस्वीरों में झलक देख सकते हैं.
बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई क्रूजर बाइक पेश की है. कंपनी ने 31.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में BMW R18 Transcontinental बाइक लॉन्च की है. प्रोडक्ट लाइन-अप में कंपनी की ये सबसे महंगी बाइक है. इसके बेस वैरिएंट BMW R18 की कीमत 19.90 लाख रुपये, R 18 फर्स्ट एडिशन की कीमत 22.55 लाख रुपये और R18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन की कीमत 24 लाख रुपये है. यहां तस्वीरों में झलक देख सकते हैं.
इस R 18 Transcontinental वैरिएंट को लेकर BMW कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुल 3 क्रूजर बाइक हो गई हैं. जिनमें BMW R18, R18 Classic भी शामिल है.BMW R 18 Transcontinental क्रूजर बाइक तीनों वैरिएंट में से सबसे महंगी है.BMW R 18 Transcontinental क्रूजर बाइक को आरामदायक क्रूजिंग और टूरिंग एक्सपीरिएंस के लिए बनाया गया है.BMW R 18 Transcontinental क्रूजर बाइक में रेन, रोल और रॉक कुल तीन राइडिंग मोड्स है.BMW R 18 Transcontinental में 4 एनालॉग सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट और 10.25 इंच का TFT कलर डिस्प्ले मिलता है.BMW R18 Transcontinental क्रूजर बाइक में विंडशील्ड, विंड डिफ्लेक्टर, पिलियन सीट, बॉडी कलर में तैयार स्टोरेज केस और लाइट, एलॉय कास्ट व्हील्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग दिया गया है.BMW R18 Transcontinental क्रूजर बाइक कुल 5 कलर में उपलब्ध है जो यहां तस्वीरों में इस प्रकार- ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक (Black Storm Metallic), ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक (Gravity Blue Metallic), मैनहट्टन मेटैलिक मैट (Manhattan Metallic Matte), ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक (Option 719 Mineral White Metallic) और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मेटैलिक/टाइटन सिल्वर 2 मेटैलिक (Option 719 Galaxy Dust Metallic/Titan Silver 2 Metallic) हैं.BMW R 18 Transcontinental बाइक में दमदार 1,802 cc का इंजन दिया गया है.BMW R 18 Transcontinental का 1,802cc इंजन 91hp का पावर और 158Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.इसके बेस वैरिएंट BMW R18 की कीमत 19.90 लाख रुपये, R 18 फर्स्ट एडिशन की कीमत 22.55 लाख रुपये और R18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन की कीमत 24 लाख रुपये है.