/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/MfVM8fCCPKzelZ5UywAj.jpg)
cover
Five Upcoming Hero Two-wheelers: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को मार्केट की डिमांड भापने के लिए जाना जाता है. बाताया जाता है कि ये कस्टमर की नब्ज और उनकी मांग को बारिकी से समझने की कोशिश करता है. इस कंपनी का नजरिया रूढ़िवादी हो सकता है, लेकिन बाइक और स्कूटर की दुनिया में हीरो मोटोकॉर्प सबसे बड़ी निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है. इस साल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी भागीदारी मजबूत करने के लिए और अधिक आक्रामक रुख अपनाएगी. उम्मीद है कि वह चालू कैलेंडर ईयर में कई नए दोपहिया वाहन और अपडेट लॉन्च करेगी. इस साल बाजर में पेश की जाने वाली हीरो मोटोकॉर्प की 5 टू-व्हीलर की झलक यहां तस्वीरों में देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/c9eYOVErzCe98x0aRSK9.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5glMHjRuCfbWvVuEtpn8.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pPw9nS1dfTxDc4uB3G45.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/d4h3s1Xk4Sb7zfXcxq81.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7aRitugaLqnllgpwAOVE.jpg)