/financial-express-hindi/media/post_banners/HqmmTVX0NxolGZdsZEZs.jpg)
2023 Honda CB350 Top Alternatives Motorcycles: अगले महीने से देश में BS6 फेज 2 मानक लागू होने वाला है. इसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां OBD2 और रियल ड्राइविंग एमीशन (RDE) मानक से लैस गाड़ियों को अपडेट के साथ पेश कर रही है. इसी क्रम में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी हाल ही में H’ness CB350 और CB350RS को लेटेस्ट अपडेट के साथ लॉन्च किया है. दोनों ही अपडेटेड बाइक OBD2B मानक आधारित है. पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड वर्जन थोड़ी महंगी हो गई है. HMSI के लेटेस्ट H’ness CB350 और CB350RS बाइक में दमदार इंजन दिया गया है. दिल्ली में H’ness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की यह गाड़ी 3 वैरिएंट- DLX, DLX प्रो और DLX प्रो क्रोम में उपलब्ध है. वहीं तीन वैरिएंट में उपलब्ध CB350RS की कीमत भी 2.15 लाख रुपये से 2.18 लाख रुपये के बीच है. इसी कीमत में रेंज में बाजार में दूसरे कंपनियों की भी बेहतर लुक और परफार्मेंस वाली गाड़ियां मौजूद हैं अगर आप होंडा ब्रांड से इतर दूसरे ब्रांड की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो तस्वीरों के माध्यम से लुक और कीमत का ब्योरा देख सकते हैं. इन गाड़ियों की कीमत 1.90 लाख रुपये शुरू है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XBHYVO1NcM4EvfePP420.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9PncOeWxUJSEMTNaZWGY.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aUjLFxhuddEjuxIryxnh.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4kj543ugWhjqrN3gsCqY.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lBwkWE9duTco0Uy4JHPp.jpg)