New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/wVo65Ki9LMeuik3BFFLq.jpg)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अगस्त महीने में अपनी कारों पर कई शानदार ऑफर पेश कर रही है.
Maruti Suzuki is Offering Discounts on its Nexa Line-up: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अगस्त महीने में अपनी कारों पर कई शानदार ऑफर पेश कर रही है. कंपनी जिन मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है उनमें नेक्सा लाइन-अप की चुनिंदा कारें शामिल हैं. जिन मॉडलों पर ऑफर है उनमें सियाज़, इग्निस और एस-क्रॉस शामिल हैं. हालांकि, XL6 और Baleno पर कोई डिस्काउंट या ऑफ़र नहीं है. आइए जानते हैं कि किन मॉडलों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
Ciaz (सभी वैरिएंट्स)-
कस्टमर्स मारुति सुजुकी सियाज के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 30,000 रुपये तक का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.Ciaz एनिवर्सरी एडिशन-
सियाज एनिवर्सरी एडिशन में अधिकतम 30,000 का डिस्काउंट है. 24,990 रुपये और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.Ignis (MT)-
इग्निस एमटी पर उपलब्ध कुल अधिकतम डिस्काउंट 48,000 रुपये तक हैं. इसमें 28,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह ऑफर 19 अगस्त तक लागू है.Ignis (AGS)-
इसमें कुल अधिकतम डिस्काउंट 20,000 तक है, जिसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है.Ignis Sigma एनिवर्सरी एडिशन-
इग्निस सिग्मा एनिवर्सरी एडिशन पर अधिकतम डिस्काउंट 23,800 रुपये तक है, जिसमें 3,800 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. यह ऑफर 19 अगस्त तक लागू है.Ignis Delta, Zeta और Alpha एनिवर्सरी एडिशन (MT)-
इग्निस डेल्टा, जेटा और अल्फा एनिवर्सरी एडिशन (एमटी) पर कुल 29,300 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है, जिसमें 9,300 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. यह ऑफर 19 अगस्त तक वैलिड है.S Cross (MT वैरिएंट) -
इसमें 42,000 रुपये तक का बेनिफिट है, जिसमें 12,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, साथ ही 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है.