/financial-express-hindi/media/media_files/GhsWwT9pqMQdqXnOq2QX.jpg)
अपडेटेड हुंडई अल्काजार को 14.99 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया.
/financial-express-hindi/media/media_files/wse47zPUTJDc0HDGp2gw.jpg)
हुंडई अल्काजार लॉन्च
हुंडई ने फेस्टिव सीजन के लिए अपनी अल्काजार SUV को कई बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया.
/financial-express-hindi/media/media_files/ywmlkG8LT7rwxVuimBJ3.jpg)
हुंडई अल्काजार की कीमत, मौजूदा मॉडल से कितनी है अलग
अपडेटेड हुंडई अल्काजार की कीमत 14,99 लाख से शुरू है. बाजार में पहले से उपलब्ध मॉडल की तुलना में नई अल्काजार कई बड़े अपडेट के साथ आई है.
/financial-express-hindi/media/media_files/K2XgUO6eQe3wPBkJDznp.jpg)
फ्रंट और रियर में किए गए हैं कई बदलाव
पुरानी और नई अल्काजार का फ्रंट और रियर वाला हिस्सा एक दूसरे से काफी अलग है. साइड से दोनों गाड़ियां एक जैसी नजर आती हैं. नई अल्काजार के साइड प्रोफाइल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
/financial-express-hindi/media/media_files/MOPPFjP484oZyS7TJnRn.jpg)
डिजाइन में नई क्रेटा जैसी दिखती है अपडेटेड अल्काजार
फ्रंट और रियर से नई अल्काजार फेसलिफ्टेड क्रेटा से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ मिलती है. अब इसमें कनेक्टेड DRL मिलती है जबकि पुरानी अल्काजार में छोटी DRL मिलती थी. इसमें ग्रिल पैटर्न भी अलग नजर आती है लेकिन हेडलाइट एक जैसे हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/ywmlkG8LT7rwxVuimBJ3.jpg)
पुरानी से दमदार लगती है नई अल्काजार
नई अल्काजार में फ्रंट बंपर मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा मस्कुलर और अपराइट है. पुरानी अल्काजार में फॉग लैंप्स मिलते थे लेकिन नई अल्काजार में नहीं मिलते.
/financial-express-hindi/media/media_files/4W5lWAYnV03bEPoTRqwE.jpg)
नई अल्काजार पुरानी मॉडल से है मॉडर्न
रियर वाले हिस्से से नई अल्काजार काफी मॉडर्न लगती है. इसमें अब कनेक्टेड LED टेललाइट मिलती थी जो पहले सिंपल थी. फ्रंट की तरह रियर बंपर की डिजाइन भी पुरानी से ज्यादा अपराइट दिखती है लेकिन पुरानी के जैसे ही नई अल्काजार में रियर वाइपर और रियर डिफॉगर मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/media_files/7HdgG17A6m6e6ziRUPb7.jpg)
एलॉय व्हील की डिजाइन है अलग
नई अल्काजार में अपडेटेड 18 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं जिसकी डिजाइन पुरानी वाली 18 इंच के एलॉय व्हील अलग हैं. बाकी एक्सटीरियर में कोई खास अंतर नहीं है.
/financial-express-hindi/media/media_files/DXbufbzWfG03On2SH6eM.jpg)
नई अल्काजार में मिलता है डिजिटल-की फीचर
नई अल्काजार में डिजिटल-की का फीचर भी जोड़ा गया है. जिससे आप अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को डोर हैंडल पर टैप कराके भी कार को अनलॉक कर सकते हैं. इस तरह का कोई फीचर पुरानी अल्काजार में नहीं था.
/financial-express-hindi/media/media_files/9bAvDkPUCH5FKCZZfehs.jpg)
अल्काजार में अब पहले दोनों रो की सीटें हैं वेंटीलेटेड
पुरानी अल्काजार में पहले रो की सीटें वेंटीलेटेड थी जबकि नई अल्काजार में पहले और दूसरे, दोनों रो की सीटें वेंटीलेटेड हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/qKr8QvkazkjtwrquGDBf.jpg)
इंटीरियर में बढ़ गईं हैं सुविधाएं
पुरानी अल्काजार के 6 सीटर वर्जन में बीच में फिक्स सेंटर कंसोल मिलता था जो अब हटाकर दोनों सेट्स में सेपरेटेड आर्मरेस्ट दिए हुए हैं और सेकेंड रो में अब एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट और बॉ़स मोड का फीचर भी मिलता है.
/financial-express-hindi/media/media_files/iKFubS99BW7WvvYvAgO8.jpg)
अब स्मार्ट सेंस फीचर से लैस अल्काजार
नई अल्काजार में स्मार्ट सेंस के लिए लेवल 2 ADAS दिया गया है जो पुरानी में नहीं था. लेवल 2 ADAS के साथ कुल 19 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन बीम असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज, हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल होंगे.
/financial-express-hindi/media/media_files/wuFEKMe0jlEUXHTuKLps.jpg)
परफार्मेंस में पहले जैसी ही है नई अल्काजार
पुरानी अल्काजार की तरह ही नई अल्काजार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं.