Toyota ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में नई इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) से पर्दा हटा दिया है.
Toyota ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में नई इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) से पर्दा हटा दिया है. इंडोनेशिया में इसे Innova Zenix के रूप में बेचा जाएगा.
इसी मॉडल को भारत में Toyota Innova Hycross नाम से बेचे जाने की उम्मीद है और आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर को भारत में इससे पर्दा हटाया जाएगा. वहीं, इसके बाद 2023 ऑटो एक्सपो में इसके कीमतों की घोषणा भी की जाएगी.प्लेटफॉर्म और डिजाइन की बात करें तो नई Innova Hycross वर्तमान-जनरेशन व्हीकल वाली लैडर फ्रेम यूनिट के बजाय एक मोनोकोक चेसिस पर आधारित है.नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में एक बड़ी ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और बोनट पर मस्कुलर क्रीज़ के साथ एक बड़ा वर्टिकल फ्रंट डिज़ाइन है, जो इसे एक आधुनिक लुक देता है.नई इनोवा हाईक्रॉस करेंट-जेनरेशन इनोवा क्रिस्टा की तुलना में लंबी और चौड़ी है, वहीं इसका व्हीलबेस भी लंबा है, जो क्रिस्टा से 100 मिमी लंबा है. इसमें बेहतर लेग और शोल्डर रूम मिलता है, साथ ही लंबे व्हीलबेस के कारण यह बड़ी लगती है.फीचर्स की बात करें तो नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, वेरिएंट के आधार पर 16 या 17 इंच के पहियों का विकल्प, MacPherson स्ट्रट फ्रंट और टॉर्सियन बीम रियर सस्पेंशन, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक समेत बहुत कुछ मिलता है. अंदर से, नई इनोवा हाईक्रॉस को क्रिस्टा की तुलना में अधिक अपमार्केट फील मिलता है.MPV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेकंड और थर्ड रो के लिए कैप्टन या बेंच सीटों का विकल्प, एक पैनोरमिक रूफ, पीछे के यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर एसी वेंट्स और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.इस कार में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो नेचुरली एस्पिरेटेड रूप में या एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है. पहले वाले वर्जन में 167 बीएचपी पावर जनरेट होता है है, जबकि मजबूत हाइब्रिड वर्जन में 185 बीएचपी जनरेट होने की उम्मीद है.नई इनोवा हाइक्रॉस को शुद्ध ईवी मोड में या हाल ही में लॉन्च किए गए टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder के समान कॉम्बिनेशन के साथ चलाया जा सकता है. अपकमिंग Toyota Innova Hycross डीजल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं होगी. भारत भर में चुनिंदा डीलरशिप ने वाहन के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. ग्राहक टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग राशि 50,000 रुपये है.