New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Ttkr0J2KlWND7Fu7bTEU.jpg)
फेस्टिव माह कहे जाने वाले अक्टूबर के लिए कार कंपनियों ने अपने ऑफर्स निकाल दिए हैं. इसके चलते कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक फेस्टिव सीजन में सस्ते में नई कार घर ला सकते हैं. हुंडई, रेनॉ, होंडा, डैटसन की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं.
फेस्टिव माह कहे जाने वाले अक्टूबर के लिए कार कंपनियों ने अपने ऑफर्स निकाल दिए हैं. इसके चलते कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक फेस्टिव सीजन में सस्ते में नई कार घर ला सकते हैं. हुंडई, रेनॉ, होंडा, डैटसन की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. Renault: रेनॉ की क्विड, डस्टर और ट्राइबर पर अक्टूबर में 70000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. इन फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बेनिफिट और रूरल ऑफर/कॉरपोरेट बोनस शामिल हैं. लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी फायदे सभी कारों और कारों के सभी वेरिएंट पर मिलें. Renault Kwid पर 40000 रुपये तक के फायदे हैं. Triber पर 30000 रुपये तक के फायदे हैं. Duster के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर 70000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. वहीं 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है. Hyundai: अक्टूबर माह में हुंडई एलांट्रा की खरीद पर 1 लाख रुपये तक, एलीट आई20 पर 75000 रुपये तक, हुंडई Aura की खरीद पर 30,000 रुपये तक, ग्रैंड आई10 नियोस पर 25,000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45,000 रुपये तक और ग्रैंड आई10 पर 60,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. मेडिकल प्रोफेशनल्स, चुनिंदा कॉरपोरेट्स, एसएमई, टीचर और सीए को स्पेशल ऑफर्स की पेशकश की जा रही है. Honda Cars: होंडा Amaze पेट्रोल के सभी ग्रेड्स पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल), 20000 रु तक का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 15000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. होंडा अमेज डीजल के सभी ग्रेड्स पर भी यही एक्सटेंडेड वॉरंटी व एक्सचेंज डिस्काउंट लागू है, हालांकि कैश डिस्काउंट 10000 रु तक ही है. 5th जनरेशन City के सभी ग्रेड्स पर केवल 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. WR-V के पेट्रोल/डीजल वेरिंएट के सभी ग्रेड्स पर 25000 रु तक की नकद छूट और 15000 रु का एक्सचेंज बोनस है. नई Jazz के पेट्रोल वेरिएंट के सभी ग्रेड्स पर 25000 रु तक की नकद छूट और 15000 रु का एक्सचेंज बोनस है. Civic पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख तक और डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रु तक की नकद छूट है. Datsun: डैटसन REDI-GO पर 34500 रु तक के फायदे हैं. Datsun GO पर 47500 रु तक और Datsun GO+ पर 42500 रु तक के फायदे हैं. इन फायदों में अर्ली बुकिंग बेनिफिट, कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए कॉरपोरेट बोनस शामिल है. हालांकि डैटसन कारों पर मिल रहा अर्ली बुकिंग बेनिफिट केवल 15 अक्टूबर तक की जाने वाली बुकिंग्स और अक्टूबर माह के अंदर खरीदी जाने वाली गाड़ी के लिए वैलिड है.