/financial-express-hindi/media/post_banners/ET91skxozUC0pjMPdkqk.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान 27 तारीख को 53 साल के हो गए हैं। सलमान की बढ़ती उम्र ना तो उनकी लोकप्रियता के बीच कभी आई और ना ही कभी उनके स्पीड प्रेम के। सब जानते हैं, कि सलमान को महंगी गाड़ियों का कितना शौक है। सलमान के पास गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है। हम आपको दिखाने जा रहे है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की उन गाड़ियों का कलेक्शन, साथ ही इसमें वो कार भी है, जो सलमान को उनके सबसे करीबी दोस्त बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने गिफ्ट की थी।