Modified Suzuki Jimny: ये है दुनिया की सबसे महंगी Suzuki Jimny, तस्वीरों में देखें 99 लाख की इस गाड़ी में क्या है खास?
तीन दरवाजों वाली Suzuki Jimny को एक कनवर्टिबल SUV में बदला गया है और इसकी कुल कीमत $120,000 यानी भारतीय रुपये में करीब 99 लाख है. यह दुनिया की सबसे महंगी जिम्नी है.
तीन दरवाजों वाली Suzuki Jimny को एक कनवर्टिबल SUV में बदला गया है और इसकी कुल कीमत $120,000 यानी भारतीय रुपये में करीब 99 लाख है. यह दुनिया की सबसे महंगी जिम्नी है.
Suzuki Jimny कन्वर्टिबल SUV चीन की है और इसे YiChe Garage नाम की एक चीनी ट्यूनिंग फर्म ने मॉडिफाई किया है.
Modified Suzuki Jimny: सुजुकी जिम्नी अपने कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट्स और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं की बदौलत दुनिया भर में सबसे ज्यादा एसयूवी है. जिम्नी भी एक मॉड-फ्रेंडली कार है और ऑफ-रोड उत्साही अपने बेशकीमती कब्जे को अनुकूलित करना पसंद करते हैं. हाल ही में एक मॉडिफाइड Suzuki Jimny कन्वर्टिबल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं और ये SUV कैसी दिखती है.
यह अकेली Suzuki Jimny कन्वर्टिबल SUV चीन की है और इसे YiChe Garage नाम की एक चीनी ट्यूनिंग फर्म ने मॉडिफाई किया है. जबकि सुजुकी जिम्नी आधिकारिक तौर पर चीन में बिक्री पर नहीं है, इसे लगभग 60,000 डॉलर में इंपोर्ट किया गया है. कंपनी ने इसके मॉडिफिकेशन पर 60,000 डॉलर और खर्च किए और इसकी कुल लागत 120,000 डॉलर (लगभग 99 लाख रुपये) है. (फोटो: Wheelsboy)यह इसे दुनिया की सबसे महंगी जिम्नी में से एक बनाता है. मॉडिफाई सुजुकी जिम्नी कन्वर्टिबल ग्रेट वॉल मोटर के टैंक 300 एसयूवी से डिजाइन प्रेरित है. इसमें नई ग्रिल के साथ एक मॉडिफाई फ्रंट प्रावरणी और एलईडी डीआरएल के साथ सभी एलईडी हेडलैम्प हैं. SUV में चंकी टायर्स के साथ रग्ड व्हील आर्च और पीछे की तरफ रैक्टेंगुलर LED टेललैंप्स के साथ एक स्पेयर व्हील भी है. (फोटो: Wheelsboy)यह मॉडिफाई जिम्नी मैकेनिकली अपने काउंटरपार्ट के बराबर है. ग्लोबल स्तर पर सुजुकी जिम्नी 100 बीएचपी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन भी मिलता है. सुजुकी जिम्नी को अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, हालांकि यह पांच दरवाजों वाले स्ट्रेच्ड अवतार में है. (फोटो: Wheelsboy)