Top 10 Selling Cars in March 2023: मार्च महीना पैसेंजर वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहद खास रहा. पिछले साल के मुकाबले पैंसेजर वाहन बाजार हिस्सेदारी इस साल मार्च के महीने में 26.7 फीसदी बढ़ गई. मार्च 2023 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की फेहरिस्त में सबसे टॉप पर अपना नाम दर्ज कराकर मारुति सुजुकी फिर एक बार अपना प्रभुत्व दोहराने में कामयाब रही. भारत में टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट में 7 जापान की कार बनाने वाली कंपनी मारुति की हैं. इस टॉप 10 सेलिंग पैसेंजर वाहनों में 50 फीसदी हिस्सेदारी SUV सेगमेंट की गाड़ियों की है. यहां देश में सबसे ज्यादी बिकीं पैसेंजर गाड़ियों की झलक तस्वीरों में देख सकते हैं.
Maruti Suzuki Swift: इस साल मार्च के महीने में मारुति की 17,559 स्विफ्ट कारें देश में बिक्री हैं.Maruti Suzuki WagonR: स्विफ्ट के बाद टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अगला नाम वैगनआर का है. मार्च 2023 में मारुति ने अपनी 17,305 WagonR कारें देश में बेची है.Maruti Suzuki Brezza:देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की फेहरिस्त में मारुति की ब्रेजा का नाम है. मार्च 2023 में जापान की इस कंपनी ने 16,227 ब्रेजा कारें बेची हैं.Maruti Suzuki Baleno: इस साल मार्च के महीने में मारुति की 16,168 बलेनो गाड़ियां बिकीं.Tata Motors Nexon: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा ब्रांड के नेक्सन मॉडल का नाम दर्ज है. मार्च 2023 में टाटा की 14,769 नेक्सन भारतीय बाजार बिकीं हैं.Hyundai Creta: मारुति, टाटा ब्रांड के बाद देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई का नाम भी दर्ज है. मार्च 2023 में हुंडई ब्रांड की 14,026 क्रेटा भारतीय बाजार में बेची गई. बेस्ट सेलिंग लिस्ट में यह कार 6ठें पायदान पर है. Maruti Suzuki Dzire: मार्च 2023 में भारतीय बाजार में मारुति की 13,394 डिजायर बेची गईं.Maruti Suzuki Eeco: बेस्ट सेलिंग लिस्ट में यह 8वें पायदान पर है. इस साल मार्च के महीने 11,995 इको मॉडल की गाड़ी भारतीय बाजार में बेची गई.Tata Motors Punch: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 9वें पायदान पर टाटा पंच का नाम दर्ज है. मार्च 2023 में 10,894 कार खरीदारों ने इस गाड़ी को पसंद किया.Maruti Suzuki Grand Vitara: टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में सबसे आखिरी नाम मारुति की ग्रैंड विटारा का है. इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने 10,045 ग्रैंड विटारा मॉडल की कारें बेची.