New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/8V1sEpV1qNiug1bTcKvP.jpg)
कार बनाने वाली दिग्गज कपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को देश में बेहद पसंद किया जाता है.
Top 3 best-selling Tata cars in July: कार बनाने वाली दिग्गज कपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को देश में बेहद पसंद किया जाता है. इसके कुछ मॉडल भारत में सबसे अधिक बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल और सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं. यहां हमने जुलाई महीने में तीन बेस्ट सेलिंग टाटा कारों की लिस्ट दी है. अगर आप टाटा मोटर्स की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन तीनों कारों में क्या खास है और जुलाई महीने में इनकी कितनी कारें बिकी हैं.
Tata Nexon -
Tata Nexon जुलाई में सबसे अधिक बिकने वाली Tata कार है, वहीं, यह जुलाई 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली SUV भी है. Tata Nexon की पिछले महीने 14,214 गाड़ियां बिकी हैं. जबकि जुलाई 2021 में इसकी 10,287 कारें बिकी थीं. इस तरह बिक्री में 38 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.Tata Nexon को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जबकि इसमें मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं. नेक्सॉन को प्राइम और मैक्स नामक इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भी पेश किया जाता है. Tata Punch -
Tata Punch एक SUV है जिसे Tata के लाइनअप में Nexon के नीचे रखा गया है. पिछले कुछ महीनों से पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में रही है. जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स ने पंच की 11,007 गाड़ियां बेचीं.Tata Punch को एक स्टैंडर्ट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 84 bhp और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है, जो एक मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जुड़ा होता है. टाटा पंच कार 18.9 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च किए गए Citroen C3, Maruti Suzuki Ignis, और Mahindra KUV100 के साथ है. Tata Altroz -
Tata Altroz की जुलाई 2021 में 6,980 कारें बिकी थीं, जबकि जुलाई 2022 में कंपनी ने 6,159 गाड़ियां बेची हैं. यह कार सबसे अधिक बिकने वाली टाटा कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ की बिक्री के साथ 12 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ वृद्धि दर्ज की है.Tata Altroz को 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जिसे मैन्युअल या DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी जनरेट करता है, डीजल 89 बीएचपी जनरेट करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल वैरिएंट 108 बीएचपी पैदा करता है.