फरवरी में सबसे ज्यादा बिकीं हीरो की बाइक, होंडा दूसरे नंबर पर, तस्वीरों में टॉप 5 की झलक
दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में हीरो देश और दुनिया भर में टॉप पर है. फरवरी 2023 में इस मोटोकॉर्प ने 3,82,317 टू-व्हीलर बेचीं. जबकि फरवरी 2022 में इस ब्रांड की घरेलू बाजार में 3,31,462 दोपहिया वाहनें बिकीं थी. सालाना आधार पर होंडा ने बिक्री में 15.3% की वृद्धि दर्ज की है.
दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में हीरो देश और दुनिया भर में टॉप पर है. फरवरी 2023 में इस मोटोकॉर्प ने 3,82,317 टू-व्हीलर बेचीं. जबकि फरवरी 2022 में इस ब्रांड की घरेलू बाजार में 3,31,462 दोपहिया वाहनें बिकीं थी. सालाना आधार पर होंडा ने बिक्री में 15.3% की वृद्धि दर्ज की है.
टू-व्हीलर खास तमाम वाहनों में से एक हैं. टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां देश में हर महीने लाखों की संख्या में दोपहिया वाहने बेचती हैं. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में ये टू-व्हीलर (बाइक और स्कूटर) दमदार फ्यूल की तरह काम करते हैं. इन वाहनों को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. और तो और यह भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों के गली-मोहल्लो, सकरी सड़कों पर आसाम से दौड़ जाती है. दोपहिया वाहन कुछ लोगों की बेहद पसंदीदा साधनों में से एक है. हालिया सियाम के आकड़ों के मुताबिक फरवरी 2023 में कुल 11,29,661 टू-व्हीलर की बिक्री हुई. जबकि फरवरी 2022 में टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने 10,50,079 टू-व्हीलर बेचे थे. इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. फरवरी 2023 में टॉप 5 सेलिंग टू-व्हीलर ब्रांड के गाड़ियों की झलक यहां तस्वीरों में देख सकते हैं. (नोट-यहां पांचों ब्रांड की एक-एक मॉडल की तस्वीरें मिसाल के तौर पर इस्तेमाल की गई है)
दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में हीरो देश और दुनिया भर में टॉप पर है. फरवरी 2023 में इस मोटोकॉर्प ने 3,82,317 टू-व्हीलर बेचीं. जबकि फरवरी 2022 में इस ब्रांड की घरेलू बाजार में 3,31,462 दोपहिया वाहनें बिकीं थी. सालाना आधार पर होंडा ने बिक्री में 15.3% की वृद्धि दर्ज की है.होंडा ब्रांड फरवरी 2023 में 2,27,084 टू-व्हीलर बेचकर दूसरे स्थान पर है.TVS ब्रांड ने सालाना आधार पर टू-व्हीलर की बिक्री में 27.8% की वृद्धि दर्ज की है. फरवरी 2023 में TVS ने घरेलू बाजार में 2,21,402 टू-व्हीलर बेचीं. पिछले साल समान अवधि में 1,73,198 TVS का दोपहियां वाहन बिकीं थी.बजाज ने फरवरी 2023 में 1,18,039 टू-व्हीलर बेचीं. जबकि फरवरी 2022 में कंपनी की 96,523 दोपहिया बाहन बिकीं थी. सालाना आधार पर बिक्री में 22% की वृद्धि दर्ज की गई.फरवरी 2023 में Royal Enfield ब्रांड ने 64,436 टू-व्हीलर बेचीं थी. जबकि फरवरी 2022 में 52,135 Royal Enfield की टू-व्हीलर बिकीं थी. सालाना आधार पर इसके बिक्री में 23.5% की बढ़त दर्ज की गई है.