FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/E11wvp7lvj119IEzlX9K.jpg)
भारत ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
Top 5 Electric Scooters Under Rs 70,000 in India: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को लगातार बढ़ावा दिए जाने के चलते लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. इस लिस्ट में उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल किया गया है जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं कि आपके लिए इनमें से कौन सा स्कूटर बेस्ट है.
Okinawa Ridge Plus:
Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 67,052 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह अपनी मोटर से 0.8 kW (1 bhp) जनरेट करता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं. इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक है. फुल चार्ज करने पर इस स्कूटर से 120 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है. बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है. ओकिनावा ने रिज प्लस के लिए 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया है.Hero Electric Optima CX:
हीरो इलेक्ट्रिक जुलाई 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर है. इसकी बाजार हिस्सेदारी को आगे बढ़ाने में अफोर्डिबिलिटी एक अहम फैक्टर है. Hero Electric Optima CX 62,355 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 0.55 kW (0.73 bhp) जनरेट करता है और दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं.
इसके दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, सिटी स्पीड (HX) और कम्फर्ट स्पीड (LX). इसे चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. HX वेरिएंट स्कूटर का हाई-स्पीड वर्जन है. इसमें दो बैटरी विकल्प भी हैं - सिंगल बैटरी और ड्यूल बैटरी. सिंगल चार्ज में सिंगल बैटरी 82 किमी और ड्यूल बैटरी 122 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph है.Bounce Infinity E1:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 55,114 रुपये है और इसमें दो वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन हैं. इसका मोटर 1.5 kW (2 bhp) जनरेट करता है और इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक हैं. इसमें दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है. कंपनी 65 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड का दावा करती है. 48V39Ah की बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेती है और एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज देती है.Ampere Zeal:
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 67,478 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह चार रंग विकल्पों के साथ केवल एक ही वेरिएंट में है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने मोटर से 1.2 kW (1.6 bhp) जेनरेट करता है और इसमें फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक हैं. यह 12kW ब्रशलेस DC मोटर 60V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है. सिंगल चार्ज में यह लगभग 5.5 घंटे लेती है. इसमें 75 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 55 kmph है.Ampere Magnus Pro:
यह ई-स्कूटर 66,053 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे एक वेरिएंट व चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. Magnus Pro 1.2 kW (1.6 bhp) जनरेट करता है. इसमें दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 30Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग पांच से छह घंटे लगते हैं. इसमें 70-80 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा है. इसकी टॉप-स्पीड 55 किमी प्रति घंटे है.