New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Yaok1yrkgqiZisIL72c6.jpg)
New Upcoming Bikes in India in August 2022,Check details here: अगस्त का महीना इंडियन मोटरिंग इंडस्ट्री के लिए दिलचस्प होने जा रहा है.
Upcoming Bikes In India 2022: Expected Price,Launch Date,Features and more: अगस्त का महीना इंडियन मोटरिंग इंडस्ट्री के लिए दिलचस्प होने जा रहा है. दरअसल, इस महीने कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं. Royal Enfield की सबसे किफायती बाइक Hunter 350 पहले ही लॉन्च हो चुकी है. इसके अलावा इस महीने Honda के लेटेस्ट मैक्सी-स्कूटर, अपडेटेड Hero Xpulse 200T 4V और Harley-Davidson Nightster जैसे नए टू-व्हीलर्स लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यहां, हमने अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाली बाइक्स की लिस्ट दी है. आइए जानते हैं कि इन बाइक्स में क्या खास है.
Honda Forza 350 – 8th अगस्त -
Honda 8 अगस्त को भारत में एक नई बाइक लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि यह बाइक Forza 350 मैक्सी-स्कूटर हो सकती है. नई Honda Forza 350 एक 329.6cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 28.8 bhp और 31 Nm जनरेट करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा जाता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है.Updated Hero Xpulse 200T 4V-
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस महीने भारत में अपडेटेड Xpulse 200T 4V को लॉन्च कर सकती है. इसमें नया अपग्रेडेड 200cc 4-वाल्व इंजन, कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन होगा. यह मोटर 18.9 बीएचपी और 17.35 एनएम पीक टॉर्क का जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.Harley-Davidson Nightster-
इस महीने के अंत तक भारत में हार्ले-डेविडसन Nightster को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसमें 975cc वी-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स इंजन होगा जो 88 बीएचपी और 95 एनएम टार्क जनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.Moto Morini motorcycles-
इटालियन मोटरसाइकिल ब्रांड मोटो मोरिनी (Moto Morini) चार बाइक्स के लॉन्च के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगी. उनमें से एक मोटो मोरिनी X-Cape 650 एडवेंचर बाइक होने की संभावना है. इस मोटरसाइकिल में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा जो 60 बीएचपी और 54 एनएम जनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.Royal Enfield Hunter 350-
बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हंटर 350 भारत में लॉन्च हो चुकी है. इस रेट्रो मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, FI मोटर होगा जो 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. हंटर 350 भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक है.