Top Selling SUV in March 2023: मार्च में सबसे ज्यादा बिकीं मारुति की विटारा ब्रेजा, तस्वीरों से बेस्ट सेलिंग SUV की झलक
SUV सेगमेंट के गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता ने कार बनाने वाली कंपनियों को इस सेगमेंट पर ज्यादा जोर देने के लिए प्रेरित किया है. यहां मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकीं टॉप 5 SUV की झलक आंकड़ों के साथ देख सकते हैं.
SUV सेगमेंट के गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता ने कार बनाने वाली कंपनियों को इस सेगमेंट पर ज्यादा जोर देने के लिए प्रेरित किया है. यहां मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकीं टॉप 5 SUV की झलक आंकड़ों के साथ देख सकते हैं.
मार्च महीना भी कार बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहतर साबित हुई. इस महीने में बिक्री के मामले में SUV सेगमेंट की मार्केट हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़त दर्ज की गई है. हालिया आंकड़ों से पता चला है कि मार्च 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कारों में से 50 फीसदी हिस्सेदारी SUV सेगमेंट के गाड़ियों की रही. जिनमें कॉम्पैक्ट, सब-4 मीटर और मिड-साइज़, तीनों SUV शामिल थी. SUV सेगमेंट के गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता ने कार बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इस सेगमेंट का ज्यादा विस्तार देने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. यहां हमने मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकीं टॉप 5 SUV की झलक आंकड़ों के साथ साझा की है.
Maruti Suzuki Vitara Brezza: मार्च 2023 में मारुति की 16,227 ब्रेजा SUV बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 12,439 कारें बेची थी. मारुति ने सालाना आधार पर विटारा ब्रेजा की बिक्री में इस साल मार्च महीने में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की है.Tata Motors Nexon: इस साल मार्च के महीने में टाटा ने 14,769 नेक्सॉन SUV बेची जबकि पिछले साल समान अवधि में 14,315 कारें बिकीं थी. सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री में मार्च 2023 में टाटा ने 3% की बढ़ोतरी दर्ज की है.Hyundai Creta: मार्च 2023 में पिछले साल समान अवधि की तुलना में हुंडई ने क्रेटा की बिक्री में 33% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस साल मार्च में कंपनी ने 14,026 क्रेटा SUV बेची जबकि मार्च 2022 में 10,532 कारें बिकीं थी.Tata Motors Punch: टाटा मोटर्स ने इस साल मार्च महीने में 10,894 पंच कारें बेची जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी 10,526 पंच SUV बिकीं थी. बिक्री के आंकड़ों को सालाना आधार पर देखें तो टाटा ने पिछले साल के मुकाबले 3% अधिक पंच बेची.Maruti Suzuki Grand Vitara: ग्रैंड विटारा SUV सितंबर 2022 में लॉन्च हुई. मारुति ने इस साल मार्च के महीने में 10,045 SUV बेची.